टी-20 विश्व कप 2021 और 22 पर आईसीसी ने लिया फैसला, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में एक बड़ा फैसल लिया गया है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 को लेकर ये निर्णय लिया गया है। ये फैसला लेने के बाद अगले साल यानी 2021 टी 20 वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा, जबिक टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बात की अधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है।

इसके साथ ही भारत को इसी साल 2021 में टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी थी, जिसके लिए वो पहले से ही मानसिक रूप से मन बना चुका था। इतना ही नहीं भारत के लिए 2022में टी- 20 वर्ल्ड विश्व कप की मेजबानी करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता था। क्योंकि फिर अगले साल यानी 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबनी करनी थी। मात्र एक साल के भीतर दो- दो विश्व कप की मेजबानी करना तोड़ा मुश्किल होगा।

ऐसे हालात में भारत को टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंप दी गई है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। इससे भारत को भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर तैयारी करने का भी पर्याप्त समय मिल जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में होगा

टी-20 विश्व कप 2021 और 22 पर आईसीसी ने लिया फैसला, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

गौरतलब है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की महामारी की वजह से फिलहाल इसे रद्द कर दिया है। अबआईसीसी की बैठक में आने वाले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में किए जाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही भारत में भी अगले साल यानी 2021 में टी 20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। इस फैसले में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों की सहमति के बाद ही ये निर्णय लिया है।

आईपीएल इस महीने से शुरू होने जा रहे है

टी-20 विश्व कप 2021 और 22 पर आईसीसी ने लिया फैसला, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

आपकों बता चलें कि- इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर- नवंबर महीने में टी-20 वर्ल्ड कप होने जा रहा था। और इसकी शुरूआत 18 अक्टूबर से होनी तय थी, लेकिन सीए ने इसके आयोजन पर अपने हाथ कोरोना वायरस महामारी के कारण से खड़े कर दिए थे। इसके बाद आईसीसी ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया। बाद में आईपीएल 2020 के आयोजन का रास्ता साफ हुआ।

आईपीएल जो हर साल अप्रैल के महीने से शुरू हो जाता था, लेकिन अब आइपीएल इसी साल 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। और आइपीएल का फाइनल मैच 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्व कप रद्द होने के बाद ही सीए ने कहा था कि-

‘अगर उन्हें 2021 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो जिन्होंने टिकट खरीद लिए हैं वे अगले साल यानी 2022 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में मान्य होंगे, लेकिन अगर 2022 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो टिकट वापस होंगे। ऐसे में अब सीए को टिकट के पैसे लौटाने होंगे।’

ये साल और तारिक तय की गई है-

-2021 टी-20 विश्व कप (भारत)

– अक्टूबर-नवंबर में, फाइनल 14 नवंबर

-2022 टी-20 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया)

– अक्टूबर-नवंबर में, फाइनल 13 नवंबर

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

UNSC में भारत का कड़ा रुख, कहा- दाऊद इब्राहीम, लश्कर और जैश पर कार्यवाई |

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपने पति के सामने लगती हैं बुड्ढी, देखें तस्वीरें |

सोनू सूद निभाया अपना वादा, 1 लाख लोगों की नौकरी का किया इंतजाम |

भारत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने चला “ट्रम्प चाल” टिकटॉक होगा बैन |

सूरज पंचोली, सुशांत के बारे में बोलते हुए, कहा- ‘मैं आत्महत्या न कर लूं’ |

"