इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का घमासान जारी है। जहां इस सीजन का आज 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इस मैच में दिल्ली कप्तान Rishabh Pant ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरे RR के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (RR vs DC) का गोल्डन फॉर्म की बदौलत 222 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
वहीं दिल्ली को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम के कप्तान Rishabh Pant अपनी अर्धशतकीय पारी से महज 6 रनों से चूक गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगानी शुरु कर दी है। आइये दिखाते है आपको फैंस की प्रतिक्रियाएं।
अर्धशतकीय पारी नहीं बना पाए Rishabh Pant
दरअसल 223 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant अपने फॉर्म में जरुर नजर आए। लेकिन वो अपनी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए। बता दें मैच में उन्होंने 24 गेंदों में 44 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और चार चौके शामिल थे। इस दौरान वो अपने अर्धशतक से महज 6 रन दूर रह गए। लिहाज, उनकी इस पारी से टीम को काफी मदद मिली लेकिन सोशल मीडिया पर पंत फैंस के निशाने आ गए है। सभी फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हुए है।
फैंस के निशाने आए Rishabh Pant
When will we see Rishabh Pant finishing off things in limited overs?
Really Disappointed!— Manish Vishindasani (@manishvishin) April 22, 2022
Exactly why Rishabh Pant can't be the the WC 2022. He is not reliable. Scores once in a blue moon. Last Pant ne kab jitaya tha batado.
— Bhoomish Banewal (@Bhoomishbanewal) April 22, 2022
Pant is 30 40 player ……not fit for 11 in indian team
— Jaideep (@jrbunty) April 22, 2022
Risabh Pant is just a lafanga and nilkamal player in T20 cricket, we can't take him in T20 world cup. #TATAIPL2022 #IPL2022 #DCvsRR
— Gaurav Kumar (@gauravkumar_12) April 22, 2022
thodi maturity dikhaa dete pant after getting a life
— 💌 (@suhaanasuffer) April 22, 2022