पकिस्तान के स्टार खिलाडी और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना इंडिया के विराट कोहली से हमेशा ही होती आई है. पिछले कुछ समय से बाबर अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे है और टीम को जीत दिलवाने में अहम् भूमिका निभा रहे है. बाबर (Babar Azam) के प्रदर्शन को देखते हुए हमेशा यही सवाल उठता की यह की बाबर को फेब-फोर का हिस्सा क्यों नही समझा जाता या इसके फेब फाइव क्यों नहीं कहा जाता. समय-समय पर दिग्गज खिलाडी इस सवाल का जवाब देते हुए नज़र आते है. फिलहाल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हरभजन ने दिया Babar Azam पर यह बयान
हम बता दे की फेब फॉर में इंडिया के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी स्टीव स्मिथ, इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाडी केन विलियमसन को शामिल किया गया है. बाबर आजम (Babar Azam) की इस ग्रुप में शामिल होने सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा,
“बाबर आजम (Babar Azam) प्योर बल्लेबाज हैं. वे जिस लिहाज से खेल रहे हैं और उनकी जो लगन है, उससे यही लगता है कि बाबर आने वाले समय में लीजेंड क्रिकेटर बनेंगे. लेकिन अभी इस लिस्ट में रखने को लेकर बाबर की बात करना जल्दबाजी होगी.”
इंडिया के सफल स्पिनरों में शामिल हरभजन सिंह ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा,
“हालांकि अभी उन्हें (Babar Azam) किसी भी लीग (फेब-4 जैसी) में रखना जल्दबाजी होगी. पहले उसे और भी क्रिकेट खेलने दो और काफी रन बनाने दो, टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने दो, फिर कुछ कहना ठीक होगा, टैलेंट के हिसाब से बाबर आज़म (Babar Azam) ने कोई भी कमी नही है. “
Babar Azam का प्रदर्शन
बाबर आजम के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 40 टेस्ट, 86 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं. इतने मैचों में उन्होंने क्रमश: 2851, 4261 और 2686 रन बनाए हैं. बाबर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कुल 23 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेूलू टेस्ट सीरीज में बैक टू बैक शतक ठोककर बाबर सबसे तेज 15 और 16 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे. ICC रैंकिंग की बात करे तो बाबर दुनिया के अकेले बल्लेबाज़ है जो वनडे (1st), T20 (1st) और टेस्ट (5th) की रैंकिंग में टॉप 5 में शामिल है.
यह भी पढ़िए:
मांजरेकर ने कार्तिक पर दिया ये बड़ा बयान, बताया क्यो नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह
क्या टीम से होगा किसी बड़े खिलाडी का पत्ता कट, कोच महेला जयवर्धने ने दिए बड़े बदलाव के संकेत
लगातार हुई आठवीं हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा, बोल ‘कम से एक एक मैच तो जीत जाओ’