दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाडी हो सकता है टीम से बाहर

Virat Kohli: टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहले मैच को शानदार 10 विकेट से अपने नाम किया है. मैच में बुमराह और शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन पर आल आउट हो गयी और इसके बाद रोहित और शिखर की जोड़ी ने बिना कोई विकेट गवाएं टीम को जीत दिलवाई. जीत के बाद भी फैंस ज्यादा खुश नज़र नहीं आये क्योकि विराट कोहली (Virat Kohli) चोट के चलते पहले वनडे मैच से बाहर हो गये थे. ऐसे में टीम के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. टीम का दिग्गज खिलाडी दूसरे वनडे से बाहर हो सकता है.

टीम को लग सकता है बड़ा झटका

Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) पहले वनडे से ग्रोइन में लगी चोट के चलते बाहर हो गये थे. मैच से पहले ही BCCI ने यह खबर शेयर कर दी थी की कोहली वनडे मैच से बाहर रहेंगे. इंडियन टीम की शानदार जीत के साथ कोहली की कमी महसूस नहीं हुई लेकिन आज तजा जानकारी के अनुसार कोहली की चोट में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. और उम्मीद की जा रही है की वो दूसरे वनडे मैच से भी बाहर रह सकते है.

कोहली (Virat Kohli) की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आयेंगे. पहले वनडे में भी उन्हें टीम में शामिल किया गया था. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआइ के सूत्रों ने जानकारी साझा की है जिसमें कहा गया है कि विराट अब तक रिकवर नहीं कर सके हैं और हो सकता है कि वह गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे में भी टीम का हिस्सा न हों.

पहले वनडे मैच में मिली 10 विकेट से जीत

दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाडी हो सकता है टीम से बाहर

मैच में टॉस जीत कर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनका फैसला तब सही साबित हुआ जब शुरुआती पांच विकेट सिर्फ 26 रन पर गिर गये. जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन अपना खाता खोलने में भी सफल नहीं रहे. पूरी टीम तेज़ गेंदबाज़ी के सामने फेल हो गयी. बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट और शमी 31 रन देकर 3 विकेट चटकाने में सफल हुए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन टीम के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन ने क्रमश: 76 रन (58 गेंदों में) और 31 रन (54 गेंदों में) रन बनाकर कोई विकेट खोये बिना टीम (Team India) को जीत दिलवाई.

और पढ़िए:

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी की बदौलत रोहित शर्मा बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़

“वो अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है..” उमरान मलिक के डेब्यू पर ये क्या बोल रहे पूर्व भारतीय खिलाडी

रोहित और धवन ने शानदार प्रदर्शन के साथ सचिन – गांगुली के एलिट क्लब में हुए शामिल

"