इंडिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में दी कोरोना ने दस्तक, टीम का यह खिलाडी हुआ कोरोना पॉजिटिव

Aiden Markram: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून को टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया. सीरीज से पहले इंडियन टीम के दो स्टार खिलाडी केले राहुल और कुलदीप यादव टीम से चोट के चलते बाहर हो गये थे. पर साउथ अफ्रीका का खेमा भी अछुता नही रहा. बायो बबल में दी गयी छुट की वजह से खिलाडियों का कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य था और सीरीज के शुरू होने से पहले आखिरी राउंड की जांच में बल्लेबाज एडेन मार्करम(Aiden Markram) कोरोना पॉजिटिव( Covid-19 Positive) पाए गए है. पोजिटिव होने की वजह से मारक्रम को पहले T20 मैच से बाहर रखा गया.

क्वारंटीन के तहत लगातार रखी जा रही नजर

Aiden Markram

इंडियन टूर पर साउथ अफ्रीका के सभी खिलाडियों का टेस्ट किया गया था जिसमें सभी का टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया था. पर मैच शुरू होने से पहले आखिरी राउंड में वो पॉजिटिव पाएँ गये. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी इस विषय पर बयान जारी करते हुए कहा,एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने बुधवार को ही क्वारंटीन प्रोटोकॉल का पालन शुरु कर दिया था. दौरे के आगाज से पहले दोनों देशों के बोर्ड्स के बीच इस बात पर सहमति बनी थी. दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम मार्करम (Aiden Markram) के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखे है और लगातार उनके संपर्क में है. टीम उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर फिटनेस सुनिश्चित रखने के लिए काम कर रही है.

ट्रिस्टन स्टब्स को मिली टीम में जगह

इंडिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में दी कोरोना ने दस्तक, टीम का यह खिलाडी हुआ कोरोना पॉजिटिव

एडेन मारक्रम (Aiden Markram) के पॉजिटिव होने की वजह से ट्रिस्टन स्टब्स को साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया है. 21 वर्षीय स्टब्स दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने वाले 95वें खिलाड़ी हैं. हालांकि, युवा ऑलराउंडर को अपने डेब्यू मैच में न तो गेंदबाजी करने का मौका मिला, और ना ही बल्लेबाजी करने मिली, लेकिन उन्होंने ईशान किशन (76) का कैच लपकर दक्षिण अफ्रीका को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में वापसी करने का मौका दिया. आईपीएल में भी ट्रिस्टन स्टब्स को चोटिल टाइमल मिल्स के स्थान पर जगह मिली थी. उन्होंने आईपीएल में सिर्फ दो ही मैच खेले है.

इंडियन टीम को मिली करारी हार

इंडिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में दी कोरोना ने दस्तक, टीम का यह खिलाडी हुआ कोरोना पॉजिटिव

कल रात खेले गये IND vs SA के मैच की बात करे तो इंडियन टीम को 7 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने शानदार 76 रन की पारी खेली है. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे श्रेयास अय्यर ने 27 गेंद में 36 रन की तथा ऋषभ पन्त ने 16 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. अंत में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 12 गेंदों में 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर टीम को 211 के बड़े स्कोर तक पहुँचाया.

इंडिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में दी कोरोना ने दस्तक, टीम का यह खिलाडी हुआ कोरोना पॉजिटिव

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ कोई ख़ास कमाल नहीं कर सकते और सस्ते में अपना विकेट गवां कर पवेलियन लौट गये. लेकिन रस्सी वेंन दे डूसेन ने शानदार 46 गेंदों में 75 रन तथा डेविड मिलर ने 31 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया के विशाल स्कोर को 5 बॉल्स शेष रहते हुए की प्राप्त कर लिया. इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज़ी के लिए डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया है.

और पढ़िए:

साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले ही मैच में ऋषभ पन्त तोड़ने वाले है कैप्टन कूल का यह अनोखा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका सीरीज से चोटिल हुए राहुल ने दिया भावुक बयान, बोले “सपोर्ट का शुक्रिया, जल्द ही मिलेंगे”

39 साल की उम्र में भी नहीं की मिताली राज ने शादी, जाने किस वजह से है सिंगल?