आईपीएल 2022 में इन फ्लॉप खिलाडियों के एक रन के लिए फ्रैंचाइजी ने लुटाये लाखों करोड़ों?
आईपीएल 2022 में इन फ्लॉप खिलाडियों के एक रन के लिए फ्रैंचाइजी ने लुटाये लाखों करोड़ों?

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का फाइनल खेला जा चूका है. इस साल शामिल हुई नयी टीम गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल ट्राफी पर कब्ज़ा जमा लिया है. इस साल आईपीएल में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले. चाहे बात करे जोस बटलर के चार शतक की या दिनेश कार्तिक के फिनिशर बनने की, उमरान मालिक की आग उगलती गेंदें या चहल की फिरकी, सभी ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इस लीग में कुछ खिलाडियों का यह सीज़न एक बुरे सपने जैसा भी रहा है. तो आज हम बात करेंगे आईपीएल टीमों के कुछ ऐसे खिलाडियों के बारे में जिनका एक-एक रन फ्रैंचाइजी को काफी भारी पढ़ गया है.

IPL 2022 में लाखों का पड़ा इन खिलाडियों का एक-एक रन

1. रोहित शर्मा

आईपीएल 2022 में इन फ्लॉप खिलाडियों के एक रन के लिए फ्रैंचाइजी ने लुटाये लाखों करोड़ों?

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे असफल कप्तान साबित हुए है. रोहित आईपीएल 2022 को कप्तान के तौर पर ही नहीं एक खिलाडी के तौर पर भी भूलना चाहते होंगे. 16 करोड़ रुपए की कीमत में टीम के साथ रिटेन किये गये रोहित शर्मा ने 14 मैचो में सिर्फ 19.14 के एवरेज से 268 रन ही बनाये है. अगर हिसाब लगाये तो रोहित शर्मा का एक रन मुंबई इंडियन्स को 5.97 लाख का पड़ा है.

2. विराट कोहली

Virat Kohli

खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली का आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही ख़राब रहा है. उनके बल्ले से सिर्फ दो ही अर्धशतक निकले है. कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सीज़न में 16 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से 22.73 की एवरेज से सिर्फ 341 रन की निकले है. बैंगलोर की सीज़न से पहले कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली का एक रन फ्रैंचाइजी को 4.39 लाख का पड़ा है.

3. वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2022 में इन फ्लॉप खिलाडियों के एक रन के लिए फ्रैंचाइजी ने लुटाये लाखों करोड़ों?

कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस साल जिन चार प्लेयर्स को रिटेन किया था उसमें वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल है. टीम ने वेंकटेश को 8 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में वेंकटेश को जोड़ा था. पर पुरे आईपीएल सीज़न में उन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. यह ऑलराउंडर इस IPL में महज 16.55 की बल्लेबाजी औसत और 107.69 के स्ट्राइक रेट से 182 रन बना पाया. KKR को इनका एक रन 4.39 लाख का पड़ा.

4. ऋषभ पन्त

Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीज़न कुछ ख़ास साबित नहीं हुआ. 14 मैचों में दिल्ली की टीम 7 मैच जीतऔर 7 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल ने पांचवें नंबर पर रही और प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. टीम के कप्तान ऋषभ पन्त ने सीज़न में कुछ अच्छी पारियाँ खेली लेकिन वो ज्यादा रन बनाने में सफल नही हुए. पन्त ने 14 मैचों में 30.91 के औसत से सिर्फ 340 रन बनाये है. ऋषभ को 16 करोड़ में रिटेन किया गया था. इस हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स को इनका एक रन 4.70 लाख का पड़ा.

5. मयंक अग्रवाल

Ipl 2022

पंजाब किंग्स की आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केएल राहुल की जगह कप्तानी करने वाले मयंक अग्रवाल के लिए उनका कप्तानी अनुभव अच्छा नहीं रहा है. पंजाब की टीम सिर्फ 7 मैच जीत कर टेबल में छठे स्थान पर काबिज़ रही. मयंक के लिए एक खिलाडी के तौर पर भी यह सीज़न अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 13 मैच में सिर्फ 196 रन बनाये जिसमें उनका एवरेज 16.33 का रहा है. पंजाब ने मयंक को 12 करोड़ में रिटेन किया था. इस हिसाब से इनका एक रन पंजाब को 6.12 लाख का पड़ा.

और पढ़िए:

इंडियन क्रिकेटर सिर्फ खेल के साथ-साथ पढाई में भी नहीं किसी से कम, किसी ने इंजीनियरिंग तो किसी ने की एमबीए

आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम

अर्जुन तेंदुलकर क्यों नहीं बना पाए मुंबई की प्लेयिंग XI में अपनी जगह, टीम के कोच ने बताई ये बड़ी वजह

"