Andre Russell

Andre Russell: IPL 2022 में कोलकाता नाईट राइडर्स का प्रदर्शन शुरुआत में काफी शानदार रहा लेकिन अब पिछली लगातार चार हार के साथ टीम टेबल में काफी नीचे चली गयी है. टीम के स्टार ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल (Andre Russell) टीम को जीत नहीं दिलवा पा रहे है. रसेल हमेशा से ही अपनी ताकत और लंबे-लंबे शॉट खेलने के लिए जाने जाते है. वेस्टइंडीज का यह आल राउंडर अपने दम पर मैच बदलने का माद्दा रखता है. कोलकाता के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से आज के एक विडियो शेयर की गयी है जिसमे आपको रसेल की ताकत का अंदाजा लग जायेगा.

Andre Russell के आगे कुर्सी हुई फेल

कोलकाता नाईट राइडर्स का अगला मैच 28 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है. टीम को एक जीत का काफी समय से इन्तजार है और यह मैच उनकी प्ले ऑफ में पहुचने की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए भी काफी जरूरी है. KKR के के लिये जरुरत को देखते हुये आंद्रे रसेल (Andre Russell) नेट पर काफी पसीना भी बहाते हुए नजर आते है. इसी बीच रसेल का एक विडियो काफी वायरल को गया है जिसमे उनके तेज़ शॉट की वजह से एक कुर्सी को टूटे हुए देखा जा सकता है.

IPL 2022 में रसेल का पॉवर

Andre Russell

आईपीएल के इस मौजूदा सीज़न में भी आंद्रे रसेल (Andre Russell) शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे है. रसेल ने बल्ले से अपनी टीम के लिए खेले गये 8 मैचों की 7 पारियों में 227 रन बाये है जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 180 से भी ज्यादा का रहा है. इसके अलावा गेंदबाजी में भी रसेल 10 विकेट के साथ टीम कल इए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ है. पिछले मैच में आखिरी ओवर में लिए गये 4 विकेट लम्बे समय तक याद रखे जायेंगे.

KRR चाहे एक अहम जीत

Ipl 2022 लगातार हार रही Kkr के खिलाडी का फूटा गुस्सा, एक शॉट में तोड़ी कुर्सी विडियो हुआ वायरल

कोलकाता नाईट राइडर्स  की बात करे तो अभी तक टीम 8 मुकाबलों में से 5 हार चुकी है. पॉइंट्स टेबल में भी टीम काफी नीचे नज़र आती है. यह सिर्फ चेन्नई और मुंबई से आगे है. टीम का पिछला मुकाबला गुजरात के साथ था जिसमें उसको हार का सामना करना पड़ा. अब आगमी मैच 28 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ वनाखेड़े के मैदान में खेला जायेगा. उम्मीद है की टीम मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी प्ले ऑफ की उम्मीद जगाये रखना चाहेगी.

यह भी पढ़िए:

मांजरेकर ने कार्तिक पर दिया ये बड़ा बयान, बताया क्यो नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

क्या टीम से होगा किसी बड़े खिलाडी का पत्ता कट, कोच महेला जयवर्धने ने दिए बड़े बदलाव के संकेत

लगातार हुई आठवीं हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा, बोल ‘कम से एक एक मैच तो जीत जाओ’

"