पूर्व दिग्गज ने दिया जो रूट के लिए ये बड़ा बयान, &Quot;सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार है रूट&Quot;

Joe Root: लॉर्ड्स पर खेले गये पहले टेस्ट इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के मैच पहले तो शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैण्ड की टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और उसके बाद जो रूट के एक और शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में पहला टेस्ट जीत लिया है. इस जीत में रूट ने शतक बनाने के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन भी पूरे कर लिए है. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ 10 हजारी क्लब में शामिल होने वाले वो दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर है.

जो रूट (Joe Root) ने अपने हमवतन सर एलिस्टर कुक के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. रूट इस समय मॉडर्न क्रिकेट के सबसे सफल खिलाडियों में शामिल है जिन्हें फेब फोर कहा जाता है. रूट के इस शानदार प्रदर्शन पर एक दिग्गज ने बड़ा बयान देते हुए उन्हें सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें प्रबल दावेदार बताया है.

कम से कम पांच साल तो है ही – मार्क टेलर

पूर्व दिग्गज ने दिया जो रूट के लिए ये बड़ा बयान, &Quot;सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार है रूट&Quot;

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क टेलर ने बातचीत के दौरान जो रूट की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा, “रूट के पास कम से कम पांच साल बचे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड हासिल करने में सक्षम हैं. रूट (Joe Root) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और साथ ही मैंने उन्हें पिछले 18 महीनों से दो साल तक बल्लेबाजी करते हुए देखा है. वह अपने करियर के टॉप पर हैं, इसलिए अगर वह फिट रहते हैं तो उनके लिए 15,000 या उससे ज्यादा रन बनाना आसान है.”

कुक ने भी रिकॉर्ड पर दी बधाई

पूर्व दिग्गज ने दिया जो रूट के लिए ये बड़ा बयान, &Quot;सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार है रूट&Quot;

इंग्लैंड के महान पूर्व कप्तान व बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भी रूट की तारीफ करते हुए कहा, “मैं रूट (Joe Root) की बल्लेबाजी से प्यार करता हूं.” रूट अपने देश के केवल दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कुक के बाद 10,000 टेस्ट रन बनाए हैं. कुक ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने 12,472 रन बनाए है.

जीत के बाद Joe Root ने दिया ये बयान

पूर्व दिग्गज ने दिया जो रूट के लिए ये बड़ा बयान, &Quot;सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार है रूट&Quot;

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ जीत के बाद जो रूट (Joe Root) ने कहा,”जब मैं कप्तान था तो बेन ने हमारे लिए कई टेस्ट मैच जीते है. अब उनकी कप्तानी में हमारे लिए हिसाब चुकाने का बेहतरीन मौका है और इसीलिए में अब टीम के लिए जब तक मुमकिन होगा मैं टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूँ. मेरे पास इसे करने के लिए जबतक ऊर्जा और उत्साह रहेगा, मैं इसे करूंगा.”

जो रूट का टेस्ट करियर

Joe Root

जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 118 मैच खेले है. 118 मैच की 216 पारियों में उन्होंने 49.58 के एवरेज से 10015 रन बनाए है. इंग्लैंड के बाद वो ऐसा करने वाले दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर है. फैब फोर में शामिल रूट (26 शतक) इस समय सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी कोहली (27 शतक) और स्मिथ (27 शतक) से सिर्फ एक शतक पीछे है. न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज में उनके पास कुछ और नए रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

और पढ़िए:

जन्मदिन पर मिला बेन स्टोक्स को मिला न्यूज़ीलैण्ड टीम की तरफ से तोहफे में टेस्ट मैच

इंडिया और साउथ अफ्रीका की आगामी टी20 सीरीज में बन सकते है ये तीन बड़े रिकार्ड

इंडिया और साउथ अफ्रीका के पहले टी20 मैच के लिए रवि शास्त्री ने चुनी बेस्ट प्लेयिंग XI