“मुझे मालूम था कोई ना कोई मैच जीता देगा” KL Rahul ने अपनी काबिलियत पर खुद उठाए सवाल, जीत के बाद दिया अटपटा बयान ∼
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को तीन विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। हालांकि, बांग्लादेश से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 74 रनों पर सात विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए अश्विन ने 42 रन और श्रेयस अय्यर नाबाद 29 रनों की पारी से खेलते हुए हारी हुई बाजी भारतीय टीम को जीतवा दी। वहीं, इस शानदार जीत के बाद मौजूदा कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बयान दिया हैं।
बांग्लादेश से मिली जीत पर केएल राहुल ने जाहिर की खुशी

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ इस जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को भरोसा था कि कोई ना कोई खिलाड़ी टीम के लिए किफायती साबित होगा। हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि इतने विकेट गिरने के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी तनावपूर्ण था। उन्होंने आगे कहा कि,
“आप फील्ड पर खेल रहे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं (ऐसी स्थितियों के दौरान). हमने यह महसूस करने के लिए काफी क्रिकेट खेली है कि कोई ना कोई हम में से मैच जिताने के लिए हाथ आगे बढ़ाएगा. लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी तनाव था. यह बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेट था, उन्होंने हमें दोनों पारियों में दबाव में रखा.”
केएल राहुल ने किया खुलासा उम्मीद से ज्यादा विकेट गिरे

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, चेज़ के दौरान उम्मीद से ज्यादा हमारी टीम के विकेट गिरे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में टीम इंडिया जहां- जहां विदेशी दौरे पर गई वहां मैच का महौल ऐसा ही रहा लेकिन आखिर जीत भारत की झोली में ही आई। केएल ने इस विषय में बात करते हुए आगे कहा कि,
“यह कुछ हद तक नई गेंद की सतह थी, एक बार गेंद नरम हो जाने पर रन बनाना आसान हो रहा था. यह बात थी कि दोनों में से कौन नई गेंद को बेहतर तरीके से खेलता है. हमने आदर्श (चेस में) से कुछ अधिक विकेट गंवाए लेकिन हम अंत में जीत गए. वह (गेंदबाजी आक्रमण) पिछले कई वर्षों
यह भी पढ़िये :