Krishna Pandey: 6 बॉल में 6 छक्के लगाना आज भी क्रिकेट मैदान के सबसे रोमांचक पालो में से एक होता है. जब भी ऐसे किसी प्रदर्शन की बात होती है तो उनके इंडिया के युवराज सिंह का नाम सबसे ऊपर नज़र आता है जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रोड की गेंद पर यह कारनामा किया था. लेकिन आज फिर एक भारतीय बल्लेबाज़ ने दोबारा से 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह की याद ताज़ा कर दी है.
एक ओवर में Krishna Pandey ने मारे लगातार छक्के
युवराज सिंह की ही तरह अब एक और भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा कुछ कर दिखाया है. पॉन्डिचेरी T10 नाम की एक घरेलू क्रिकेट लीग में एक इंडियन प्लेयर कृष्णा पांडे (Krishna Pandey) ने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया है. पाण्डे ने इस मैच में धुँआधार पारी खेलते हुए सिर्फ 19 गेंदों में 83 रन भी ताबड़तोड़ पारी खेली.
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣
He has done the unthinkable! #KrishnaPandey shows what's possible with his heart-stirring hits!
Watch the Pondicherry T10 Highlights, exclusively on #FanCode 👉 https://t.co/GMKvSZqfrR pic.twitter.com/jfafcU8qRW
— FanCode (@FanCode) June 4, 2022
पांडे ने पानी इस तूफानी पारी में 12 छक्के और 2 चौके लगाये है. हम बता दें की कृष्णा ने यह पारी पैट्रियट्स और रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में खेली है. कृष्णा पैट्रियट्स की ओर से ही इस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे और पारी के छट्टे ओवर में उन्होंने गेंदबाज़ की बखिया उधेड़ दी. हैरानी की बात ये है कि इस कारनामे के बाद भी कृष्णा की टीम से मैच हार गई.
तूफानी पारी के बावजूद टीम को मैच में मिली
और पढ़िए:
आईपीएल 2022 में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे ये 11 खिलाडी, सभी की उम्र 23 साल से भी कम
अर्जुन तेंदुलकर क्यों नहीं बना पाए मुंबई की प्लेयिंग XI में अपनी जगह, टीम के कोच ने बताई ये बड़ी वजह