T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से करारी शिक्सत दी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में लगभग अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। वहीं दूसरी ओर अपनी टीम की हार से बांग्लादेश के बल्लेबाज नुरुल हसन (Nurul Hasan) बौखलाए हुए हैं। जिसकी वजह से उन्होंने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अटपटा बयान दिया हैं।
बता दें कि टीम इंडिया से हार के बाद नुरुल हसन ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप लगाय है। वहीं इस आरोप के बाद यह मामला गरमाता जा रहा है।
Virat Kohli पर ‘फेक फील्डिंग’ के लगे आरोप

भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज नुरुल हसन (Nurul Hasan) इस कदर भड़के हुए है कि उन्होंने मैदानी अंपायरों पर विराट कोहली की ‘फेक फील्डिंग’ को नजरअंदाज करने का आरोप तक मढ़ दिया है। उन्होंने कोहली (Virat Kohli) को लेकर दिए बयान में कहा कि,
“अगर फैसला बांग्लादेश के पक्ष में जाता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। निश्चित रूप से मैदान गीला था और इसका प्रभाव सभी ने देखा। उस थ्रो को लेकर मुझे लगा कि वह नकली था। हमने इस बारे में चर्चा की थी। अगर पांच जुर्माना उनके (टीम इंडिया) ऊपर लगाया जाता तो मैच हमारे पक्ष में होता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।”
विराट कोहली ने आखिर मैच में ऐसा क्या किया?

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सातवें ओवर के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐसा दिखाया कि वह डीप से अर्शदीप के थ्रो को पकड़ कर गेंद को नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर फेंक रहे हैं। हालांकि उस वक्त विराट के हाथ में बॉल ही नहीं थी। वहीं विराट के इस एक्शन पर न तो अंपायर मरैस इरास्मस का ध्यान गया और ना ही क्रिस ब्राउन का। इसी एक गेंद की वजह से बांग्लादेश को टीम इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
बहरहाल, आईसीसी के अनफ़ेयर प्ले के कानून 41.5 के तहत, गेंद को डेड बॉल घोषित किया जा सकता है। यदि सच में ऐसा होता है तो ऐसे में बल्लेबाजी करने वाली टीम को पेनल्टी के तौर पर पांच रन दिए जाते हैं।
“ये वर्ल्डकप पूरी तरह से कोहली के लिए करवाया गया है।” Virat Kohli पर शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा|