क्या 2023 के वर्ल्ड कप से पाकिस्तान बिना मैच खेले ही हो जायेगा बाहर, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड पर भी है खतरा

ICC Super League: साल 2023 में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ICC क्रिकेट वर्ल्ड का आयोजन किया जायेगा. इस इवेंट में आईसीसी की 12 टेस्ट प्लेयिंग नेशन के साथ नीदरलैंड भी शामिल की जाएगी. लेकिन इस साल उम्मीद है की पाकिस्तान की टीम बिना खेले ही बाहर हो सकती है. इस लिस्ट में सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि श्रीलंका, न्यूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल है. इन चारों ही टीमों पर वर्ल्ड कप खेलने से पहले उस से बाहर होने के खतरा मंडरा रहा है.

पाकिस्तान होगा वर्ल्ड कप से बाहर?

Icc Super League

8 जून से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ की सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज में पाकिस्तान को तीन वनडे मैच खेलने है. पाकिस्तान की टीम को यह तीनो ही मैच जीतने होंगे अगर उन्हें अपनी वर्ल्ड कप सुपर लीग में सीधे जगह बनानी है तो. अभी अगर देखे तो पाकिस्तान के 24 में से 12 मैच बचे हुए है और वो टेबल में 10 दसवें स्थान पर है. अगर टीम वर्ल्ड कप से पहले टॉप 7 टीम मे शामिल नही हुई तो उनको एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाइंग राऊंड खेलना पड़ सकता है. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका को भी अपने आगामी मैच जीतने होंगे वरना वो भी  क्वालीफाई मैच खेलने को मजबूर होगी.

क्या है ICC Super League में टीमों की स्थिति

क्या 2023 के वर्ल्ड कप से पाकिस्तान बिना मैच खेले ही हो जायेगा बाहर, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड पर भी है खतरा

सुपर लीग (ICC Super League) में बांग्लादेश की टीम पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है. अफगानिस्तान तीसरे और वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर है. पांचवें स्थान पर भारत और छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. इन सभी टीमों का सीधे विश्व कप में क्वालीफाई करना लगभग तय है. वहीं, नौवें नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड और दसवें नंबर पर मौजूद पाकिस्तान को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 11वें नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका भी परेशानी में है. इसके अलावा टेबल में नीदरलैंड भले ही सबसे नीचे है लेकिन उन्होंने ICC वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप 2017 को जीत कर अपना स्थान पक्का किया है.

सुपर लीग का गणित समझे

U19 World Cup 2022 Squad :

ICC के शुरू किये गये इस नए लीग ICC Super League में हर टीम को लीग में शामिल 8 टीमों के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने होंगे. इसमें से 4 होम सीरीज होंगे और 4 विदेशी धरती पर. अगर देखे तो कुल मिलाकर 24 ODIs खेलने होंगे जो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) मेंअपनी जगह पक्का करने में मदद करेगी.

इस लीग में हर टीम को जीतने पर 10 पॉइंट्स मिलेंगें. मैच टाई या पूरा ना होने पर उन्हें 5 पॉइंट्स मिलेंगे तथा हारने पर जीरो मिलेगा. हम यहाँ बता दें की अगर किसी सीरीज में टीम आपस में 3 से ज्यादा मैच खेलती है तो उनमें से सिर्फ चुने हुए मैच ही सुपर लीग (ICC Super League) में काउंट किये जायेंगे. यह सुपर लीग 1 मई 2020 से शुरू हुई है और 31 मार्च 2022 को खत्म होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से सीरीज में देरी और बदलाव की वजह से इसकी अभी को इसमे सीमा निर्धारित नहीं की गयी है.

और पढ़िए:

‘वन डे क्रिकेट हो चूका है बोरिंग’, आकाश चोपड़ा ने दिया वनडे क्रिकेट के खिलाफ यह बड़ा बयान

विश्व रिकॉर्ड के अलावा इस शर्मनाक रिकॉर्ड की वजह से भी टीम इंडिया को जीतना होगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच

जो रूट बने फैब फोर के पहले 10 हजारी, जाने कोहली और विलियमसन से है कितना आगे

"