&Quot;अब वक्त आ गया है...&Quot; अश्विन ने Bcci के खिलाफ उठाई आवाज़, संजू सैमसन को टीम में शामिल करवाने के लिए खोला मोर्चा
"अब वक्त आ गया है..." अश्विन ने BCCI के खिलाफ उठाई आवाज़, संजू सैमसन को टीम में शामिल करवाने के लिए खोला मोर्चा

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम एवं राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम में जगह शामिल करने को लेकर पिछले कई सालो से लगातार मांग चल रही है जिसके बाद कई बार उन्हें टीम में शामिल भी किया गया लेकिन वो मौका का फायदा उठाने में नाकामयाब रहे जिसके कारण उन्हे फिर से टीम से ड्रॉप कर दिया जाता है ।इस बार जब फिर एक बार उनको टीम में शामिल करने की मांग चिड़ी है तब उनके साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने उनका साथ दिया है और एक बड़ा बयान दिया है ।

अब संजू को टीम में जगह देने की होने लगी है मांग

&Quot;अब वक्त आ गया है...&Quot; अश्विन ने Bcci के खिलाफ उठाई आवाज़, संजू सैमसन को टीम में शामिल करवाने के लिए खोला मोर्चा
“अब वक्त आ गया है…” अश्विन ने Bcci के खिलाफ उठाई आवाज़, संजू सैमसन को टीम में शामिल करवाने के लिए खोला मोर्चा

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 3 मैचों का वनडे सीरीज खेला गया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण मध्यकर्म में एक जगह खाली थी जिसके बदले भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव को मौका दिए और वो सीरीज के तीनो मुकाबले में खाता नहीं खोल पाए जिसके बाद से संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग बढ़ने लगी और अब उनके साथी खिलाड़ी अश्विन ने भी नया जंग छिड़ दिया है ।

चिन्नास्वामी में मिले सम्मान के बाद भावुक हुए AB de Villiers, बेंगलोर के फेंस के लिए लिखा भावुक पोस्ट

संजू सैमसन को क्यों नहीं करते बैक : रविचंद्रन अश्विन

&Quot;अब वक्त आ गया है...&Quot; अश्विन ने Bcci के खिलाफ उठाई आवाज़, संजू सैमसन को टीम में शामिल करवाने के लिए खोला मोर्चा
“अब वक्त आ गया है…” अश्विन ने Bcci के खिलाफ उठाई आवाज़, संजू सैमसन को टीम में शामिल करवाने के लिए खोला मोर्चा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर पिछले कई समय से अपना यूट्यूब चैनल पर नए नए विडियोज डालते रहते है जिसमें से कई सारे विवादित भी होती है। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो डाली है जिसमें उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को संजू सैमसन को बैक करने की बात कही है । उन्होंने इस वीडियो में कहा ,

” हमें काफी कमेंट्स आए हैं। वैसे भी वसीम जाफर ने कहा है कि हम कई खिलाड़ियों को बैक कर रहे हैं और इसी तरह हमें संजू सैमसन को भी आजमाना शुरू कर देना चाहिए। यहां तक कि फैंस भी उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। आप सभी को बैक करने के लिए कह रहे हैं। हम संजू सैमसन को पूरी तरह से बैक क्यों नहीं करते? “

भारत जीते ये वर्ल्ड कप : रविचंद्रन अश्विन

&Quot;अब वक्त आ गया है...&Quot; अश्विन ने Bcci के खिलाफ उठाई आवाज़, संजू सैमसन को टीम में शामिल करवाने के लिए खोला मोर्चा
“अब वक्त आ गया है…” अश्विन ने Bcci के खिलाफ उठाई आवाज़, संजू सैमसन को टीम में शामिल करवाने के लिए खोला मोर्चा

रविचंद्रन अश्विन ने अपने इस यूट्यूब वीडियो में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोला । उन्होंने इस साल होने वाली वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कहा चाहे भारतीय टीम किसी भी खिलाड़ी को मौका दे , भारतीय टीम को ये वर्ल्ड कप जीतना चाहिए । उन्होंने कहा ,

“मैं यहां यह बताने के लिए नहीं हूं कि किसे बैक किया जाना चाहिए या नहीं। मैं चाहता हूं कि भारत विश्व कप जीते। ऐसा होने के लिए हमें सभी पॉजीटिव चीजें देखनी चाहिए । यही मेरी विचार है।”

इसे भी पढ़ें:- वो काफी अहंकारी और घमंडी हैं, एबी डिविलियर्स ने अपने ही दोस्त विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान