&Quot;मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी उनमें Arshdeep Singh का नाम भी था&Quot;, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा
"मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी उनमें Arshdeep Singh का नाम भी था", भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप से की ठीक शुरूआत से पहले जसप्रीत बुमराह का टीम से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था। ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का टी20 में शामिल होना किसी सौगात से कम नहीं है। इस बार टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की कमी को अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने बखूबी पूरा किया हैं।

अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने इस टूर्नामेंट में 7.83 की इकॉनोमी दर से सात विकेट लेकर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। इसी के साथ वह वर्तमान में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युवा खिलाड़ी बन गए है।

Arshdeep Singh पर राहुल द्रविड़ ने दिया बयान

&Quot;मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी उनमें Arshdeep Singh का नाम भी था&Quot;, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा
“मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी उनमें Arshdeep Singh का नाम भी था”, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय बन गई थी। लेकिन टी20 विश्व कप में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के प्रर्दशन ने हर किसी को प्रभावित किया। वहीं भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि,

 “देखो, यह हमारे खेल का एक क्षेत्र है जिसे हम बेहतर बनाने के लिए देखना चाहते हैं। जाहिर है कि बुमराह हमारे उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें उन दो ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए आगे बढ़ाया जाता था। वास्तव में पिछले कुछ महीनों में युवा अर्शदीप सिंह ने जिस तरह से विकास किया है, उसे देखकर हमें खुशी होती है।”

“अगर आप मुझसे नवंबर में पूछते जब मैंने पहली बार पदभार संभाला था और मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी, तो निश्चित रूप से, अर्शदीप उनमें से एक थे। उनके पास एक अच्छा आईपीएल था। लेकिन उसके बाद उन्होंने जिस तरह टीम में प्रवेश किया है और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।”

अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्वकप में किया शानदार प्रदर्शन

&Quot;मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी उनमें Arshdeep Singh का नाम भी था&Quot;, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा
“मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी उनमें Arshdeep Singh का नाम भी था”, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि टी20 विश्वकप में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इस युवा गेंदबाज ने अब तक 12 ओवरों में 72 रन दिए। बहरहाल, टी20 विश्व कप T20 (World Cup 2022) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की बात करें तो श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पहले नंबर पर बने हुए है। उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

 

यह भी पढ़िये :

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने की Arshdeep Singh की तारीफ, गेंदबाजी को देखकर हुए हैरान|

IND vs PAK 2022: T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ Arshdeep Singh बने ‘हीरो’, शानदार गेंदबाजी से बदला गेम का रूख|