रवींद्र जडेजा ने निभाया अपना वादा, ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज को सिखाई गेंदबाजी

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला समाप्त हो चुकी है । ये शृंखला कई मायनों में काफी रोमांचक रहा दोनो ही टीमों ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया । भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बदौलत उनको और रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर कुहनेमन ने डेब्यू किया जो रविंद्र जडेजा के बहुत बड़े फैन है ।

जड्डू के नाम से मशहूर है कुहनेमन

रवींद्र जडेजा ने निभाया अपना वादा, ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज को सिखाई गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुहनेमन ( kuhenmen) ने इस सीरीज के दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।  इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 5 विकेट भी झटके जिसके मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत भी हासिल हुई । कुहनेमन को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का जड्डू के नाम से भी जाना जाता है । उन्हे ऑस्ट्रेलिया के लोग प्यार से जड्डू नाम से बुलाते है । वो इस सीरीज के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से मुलाकात करके कई सारे टिप्स भी प्राफ्त की ।

जडेजा ने कुहनेमन से मिलना का वादा पूरा किया

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) के बहुत बड़े फैन है इसी कारण वो जडेजा से मिलना भी चाहते थे और सीरीज अंत में जाकर उनका ये सपना पूरा हुआ । इसके बारे में उन्होंने आगे एक इंटरव्यू में कहा ,

” करीब 15 मिनट हमारी चर्चा हुई. जडेजा ने कुछ कमाल के गेंदबाजी टिप्स दिए. हमने बहुत सारी चीजों पर ढेर सारी बातें की. जडेजा को मेरी, टॉड मर्फी और लायन की गेंदबाजी अच्छी लगी. उनसे ऐसा सुनकर अच्छा लगा. उनसे मुझे बेहतरीन टिप्स मिले हैं, जिसका फायदा मैं भारतीय उप-महाद्वीप के अगले दौरे पर उठा सकता हूं.”

काफ़ी मदद करने वाले खिलाड़ी है जडेजा : कुहनेमन

ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर कुहनेमन ने आगे और भी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तारीफ की और उन्हें एक काफी मददगार क्रिकेटर बताया । उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में आगे बताया ,

” वो एक जिंदादिल और मदद के लिए हर वक्त तैयार रहने वाले इंसान हैं. वो मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज भी करते हैं. उनके साथ हुई मुलाकात पर भी उन्होंने कई सारी अच्छी बातें बताई जो आगे मेरे करियर में बहुत मदद करेगी . ”