श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से Rishabh Pant हो सकते हैं बाहर, BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इन दो नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका ∼
श्रीलंका के खिलाफ भारत अगले महीने से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रहा है। जिसके लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं, काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पंत को बाहर किया जा सकता हैं। लिहाजा, उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को खेलने के ज्यादा मौके मिल सकते है।
Rishabh Pant टी20 फॉर्मेट में रहे फ्लॉप

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला खूब चला। लेकिन वह अभी तक टी20 फॉर्मेट में पंत कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। वर्ल्ड कप में मिली असफलता के बाद बीसीसीआई एक्शन में है और टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बड़े फैसले लिए जा सकते है। इस वजह से ऋषभ पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और नए युवा खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर दिए जा सकते है।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने अभी तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 22 की औसत से 987 रन बनाए हैं और स्टाइक रेट कुछ खास नहीं रहा है। बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 126 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में महज तीन अर्धशतक ही जड़े हैं।
पंत की जगह इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

खराब प्रर्दशन के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया में खेलने के लगातार मौके मिलते रहे हैं। जिसकी वजह से बीसीसीआई को कड़ी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। लिहाजा, ऐसे में टीम मैनजमेंट टीम में बड़े बदलाव कर सकती है और संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों का मौका दे सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजू सैमसन और ईशान किशन इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में संजू और किशन के बल्ले से रनों की बौछार हुई थी। बहरहाल, इन दोनों खिलाड़ियों को ही पंत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अजमाया जा सकता है।
यह भी पढ़िये :