2023 विश्व कप में Shikhar Dhawan का खेलना हुआ तय, कहा - &Quot;मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि.....
2023 विश्व कप में Shikhar Dhawan का खेलना हुआ तय, कहा - "मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि.....

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हर मैच में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में उन्हें बस वनडे क्रिकेट में ही खेलने का मौका मिला है। हालांकि इसके बावजूद धवन निराश नहीं हुए है और वह इसी फॉर्मेट में खुद को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

Shikhar Dhawan वनडे सीरीज में करेंगे कप्तानी 

 2023 विश्व कप में Shikhar Dhawan का खेलना हुआ तय, कहा - &Quot;मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि.....
2023 विश्व कप में Shikhar Dhawan का खेलना हुआ तय, कहा – “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि…..

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तानी करने वाले हैं। उन्होंने इस सीरीज के शुरूआत से पहले अपने लक्ष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि,

 “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरा करियर इतना अच्छा रहा। जब भी मौका मिलता है मैं अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करता हूं। अब मेरे ऊपर एक नई जिम्मेदारी है लेकिन मैं हर चुनौती को मौके की तरह देखता हूं। फिलहाल मेरा लक्ष्य 2023 में होने वाला क्रिकेट विश्व कप है। मैं केवल खुद को फिट रखना चाहता हूं और इस  समय दिमागी तौर पर खुद को अच्छा रखना चाहता हूं।”

शिखर ने साल 2018  में खेला आखिरी टेस्ट मुकाबला

 2023 विश्व कप में Shikhar Dhawan का खेलना हुआ तय, कहा - &Quot;मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि.....
2023 विश्व कप में Shikhar Dhawan का खेलना हुआ तय, कहा – “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि…..

बता दें कि धवन (Shikhar Dhawan) ने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच बीते साल जुलाई में खेला था और यह मौका उन्हें तब मिला था जब टीम इंडिया के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर थे तो दूसरी ओर श्रीलंका दौरे पर भारत की दूसरी टीम भी खेल रही थी। वहीं शिखर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला 2018 में  खेला था।

शिखर धवन विश्व कप में खेल सकते हैं

 2023 विश्व कप में Shikhar Dhawan का खेलना हुआ तय, कहा - &Quot;मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि.....
2023 विश्व कप में Shikhar Dhawan का खेलना हुआ तय, कहा – “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि…..

पिछले काफी समय से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लगातार इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे है और उनका प्रदर्शन भी इन मैचों में काफी अच्छा रहा है। हालांकि इसके बावजूद उनकी टी-20 टीम में वापसी नहीं हो पाई है।

बहरहाल धवन के 1-2 सालों के वनडे क्रिकेट के प्रदर्शन को देखा जाए तो वह भारत से सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। जिसकी वजह से इस बार यह तय माना जा रहा हैं कि वह अगले साल होने वाले विश्व कप में खेल सकते है।

 

यह भी पढ़िये :

क्रिकेट की पिच के बाद अब Bollywood में होगी Shikhar Dhawan की एंट्री, इस साल रिलीज होगी ये फिल|

PBKS vs CSK: अपने 200वें आईपीएल मैच में Shikhar Dhawan ने पूरे किए 6000 IPL रन, इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी|