T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज होने वाला है। वहीं भारतीय टीम (Team India) अपने सफर का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेंगी। बेशक से इस मुकाबले में कोई भी टीम विजयी रहे।
लेकिन मैच में टीम इंडिया (Team India) का एक युवा खिलाड़ी बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है। हालांकि 23 का यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जैसी टूर्नामेंट में पहली बार खेलता नजर आएगा।
Team India की उम्मीद बना यह खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 16 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और इस मैच में सभी की निगाहें 23 साल के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर रहने वाली हैं। बता दें कि इस से पहले अर्शदीप एशिया कप 2022 में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे और इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी के नमूना पेश किया था। यहीं नहीं मैच के आखिरी ओवर्स में आक्रमक यॉर्कर के लिए भी अर्शदीप जाने जाते हैं।
अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाई अपनी जगह

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने इसी साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन के जरिये एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपनी जगह बनाई थी और अपने दम पर टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा बन गए हैं। महज 23 साल कि अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने बहुत ही कम समय में काफी नाम बना लिया है। उन्होंने अभी तक 13 टी20 मैच खेले हैं और 8.14 की इकॉनमी रेट से अर्शदीप ने 19 रन चटकाएं हैं।
अर्शदीप सिंह ने की जसप्रीत बुमराह जैसी गेंदबाजी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में जीत के लिए सभी को अर्शदीप से ही उम्मीदें हैं।
क्योंकि आखिरी ओवर्स में अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसी ही घातक गेंदबाजी करते हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने रिप्लेस करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़िये :