कोहली के शतक का सुखा जल्द होगा खत्म, Virender Sehwag ने बताया कब लगायेंगे कोहली 71वीं सेंचुरी

Virender Sehwag: इंडियन क्रिकेट टीम में मौजूदा दौर की बात करे तो विराट कोहली सबसे बेहतरीन खिलाडी कहे जा सकते है. कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में काफी बड़ा मुकाम हासिल लिया है. इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म में नहीं है. वो अपनी पारी को शुरू तो अच्छे से करते है लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहते है. आईपीएल 2022 में भी उनका बल्ला भी ज्यादातर मौकों पर खामोश रहा है.

इसके अलावा टीम इंडिया और आरसीबी की कप्तानी से भी कोहली ने इस्तीफा दिया था ताकि वो अपने प्रदर्शन पर काम कर सके लेकिन उसके बावजूद भी अब तक उनके बल्ले से चाहे टेस्ट हो या लिमिटेड ओवर क्रिकेट कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिल रही है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अब विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

71 वें शतक को लेकर सहवाग ने कही ये बड़ी बात

Virender Sehwag

हम बता दे कोहली ने साल 2019 के नवम्बर महीने में आखरी सेंचुरी जड़ी थी. इसके बाद से ही वो 50 का आंकड़ा तो पार कर पाए है लेकिन उसको शतक में तब्दील नहीं कर पाए. उनके फैंस काफी लम्बे समय से उनके शतक का इन्तजार कर रहे है. भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और एक्सपर्ट वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उनके 71वें शतक पर भविष्यवाणी कर दी है. उनका कहना है कि कोहली एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच में शतक जडेंगे.

सहवाग (Virender Sehwag) ने प्री-मैच शो पर कहा,“क्या आपको याद है कोहली ने आखिरी बार कब शतक लगाया था? यहां तक मुझे भी याद नहीं है. वह एजबेस्टन टेस्ट में निश्चित तौर पर बड़ा स्कोर करना चाहेंगे जो सीरीज डिसाइडर है.” 

बुरे दिन हो चुके है खत्म – Virender Sehwag

कोहली के शतक का सुखा जल्द होगा खत्म, Virender Sehwag ने बताया कब लगायेंगे कोहली 71वीं सेंचुरी

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा

“मुझे लगता है कि उसके (विराट कोहली) बुरे दिन खत्म हो गए हैं. अब लगता है बेहतर दिन आएंगे और वह पहले ही शुरू हो चुके हैं. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया है. (वॉर्म-अप मुकाबले की दूसरी पारी में किंग कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं पहली पारी में 33 रन बनाकर आउट हो गए थे).”

IND vs ENG टेस्ट पर कोरोना का खतरा

कोहली के शतक का सुखा जल्द होगा खत्म, Virender Sehwag ने बताया कब लगायेंगे कोहली 71वीं सेंचुरी

दुनिया भर में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है. ब्रिटेन में अभी भी कोरोना के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे है. ऐसे में इंग्लैंड में होने वाले इस आगामी टेस्ट मैच पर खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में आश्विन और कोहली के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद रोहित और फोक्स भी कोरोना का शिकार बन गये है. यदि इस तरह लगातार टीमों में कोरोना के मामले सामने आते रहे, तो एक बार फिर इंग्लैंड-भारत के बीच खेली जाने वाली सीरीज कोरोना की भेंट चढ़ सकती है.

और पढ़िए:

ख़राब फॉर्म के चलते इंग्लैंड का विश्व कप विजेता कप्तान मॉर्गन जल्द कर सकते है संन्यास की घोषणा

आयरलैंड मैच के दौरान यह विस्फोटक खिलाडी हुआ चोटिल नहीं की बल्लेबाजी, कप्तान ने बताई पूरी बात

208kmph के साथ भुवनेश्वर कुमार ने किया सबको हैरान, तकनीकी खराबी के चलते तोडा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

"