Best 10,000Mah Powerbank With Fast Charging

Best Fast Charging Power banks in India: आज के समय में हमारे लिए गैजेट्स का इस्तेमाल एक बहुत जरुरी बन चूका है. फिटनेस के लिए स्मार्टबैंड या स्मार्टवाच, म्यूजिक सुनने के लिए इयरफोन या इयर बड्स के इस्तेमाल के अलावा स्मार्टफोन के बिना तो आप रह ही नहीं सकते हैं. ऐसे में अपने गैजेट्स की बैटरी लाइफ काफी मायने रखती है. अगर कभी बाहर जाते हुए अपने फोन की या किसी भी गैजेट्स की बैटरी खत्म हो गयी हो या लो-बैटरी हो तो सिर्फ एक ही चीज काम आती है वो है एक पॉवर बैंक(Power bank).

पॉवर बैंक (Power Bank) आपकी डिवाइस को आसानी से कही भी कभी भी चार्ज करने की सुविधा देता है. आज के समय में मार्किट में काफी आकर्षक फीचर भी आने लगे है जैसे फ़ास्ट चार्जिंग, कॉम्पैक्ट डिजाईन, डिजिटल डिस्प्ले आदि.

आज हम आपके लिए लाये है पांच ऐसे बेस्ट पावर बैंक जो देंगे 10,000mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी. तो चलिए नजर डालते है 5 Best 10,000mAh पॉवर बैंक विद फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट:

5 बेस्ट पॉवर बैंक विद फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट (5 Best Power Bank with Fast Charging Support)

Mi 10,000mAh Li-Polymer पॉवर बैंक 3i

Best 10,000Mah Powerbank
Mi Power Bank 3I

Mi 10000mAh पॉवर बैंक 3i में Li-Polymer बैटरी का इस्तेमाल किया गया है स्टाइलिश एल्युमीनियम केसिंग पॉवरबैंक को काफी प्रीमियम लुक भी देती है. पॉवरबैंक की मोटाई सिर्फ 14.2mm है जो इसको पॉकेट फ्रेंडली भी बनाती है. इस पॉवरबैंक में 12 लेयर वाली सर्किट प्रोटेक्शन भी दी गयी है. कंपनी ने यहाँ 18W फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है यानि की आप अपने फोन को तो फ़ास्ट चार्ज कर सकते है साथ ही यह पॉवरबैंक भी फ़ास्ट चार्ज किया जा सकता है.

OnePlus 10000mAh पॉवर बैंक

Best 10,000Mah Powerbank
Oneplus 10,000Mah Powerbank

OnePlus 10,000mAh पॉवरबैंक में आपको काफी प्रीमियम बिल्ड और आकर्षक डिजाईन मिलता है. कंपनी ने यहाँ 3D कर्व बॉडी का इस्तेमाल किया है ताकि आपको बेहतर ग्रिप मिल सके. पॉवरबैंक में बैटरी दिखाने के लिए आपको इंडिकेटर भी दिए गये है. पॉवरबैंक में चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट मिलता है.

ड्यूल आउटपूट पोर्ट से आप दो डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते है. पॉवरबैंक में 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट PD टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें 12 लेयर्स का सर्किट प्रोटेक्शन भी दी गयी है साथ ही लो-करंट मोड भी डिवाइस को सुरक्षित बनाता है.

Amabrane 10000mAh Li-Polymer पॉवरबैंक

 Best 10,000Mah Powerbank
Ambrance 10,000Mah Power Bank

Ambrane 10,000mAh पॉवरबैंक में हाई-डेंसिटी पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया है ताकि यूजर को हाई एफिशिएंसी एक्सपीरियंस मिलता है. पॉवरबैंक बॉडी मजबूत ABS प्लाटिक मटेरियल के साथ प्रीमियम फिनिश वाली है. पॉवरबैंक पर एंटी-स्क्रैच कोटिंग भी आती है. चार्जिंग के लिए पॉवरबैंक में दो USB पोर्टर्स दिए गये है जो दोनों ही फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते है.

चार्जिंग इंडिकेटर के तौर पर कंपनी ने यहाँ LED लाइट्स का इस्तेमाल किया है. प्रोटेक्शन के लिए 9 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन भी आती है. वजन में हल्के होने के और कॉम्पैक्ट डिजाईन के साथ आप पॉवरबैंक को अपने साथ ट्रेवलिंग पर आसानी से ले जा सकते है.

Redmi 10000mAh फ़ास्ट चार्जिंग पॉवर बैंक

Best 10,000Mah Powerbank
Redmi 10,000Mah Power Bank

Redmi 10,000mAh पॉवर बैंक को प्लास्टिक बॉडी के साथ बहुत ही स्लीक डिजाईन के और एंटी-स्लिप एज टेक्सचर के साथ पेश किया गया है. Li-Polymer बैटरी दी जाने की वजह से आपको पावर बैंक में एफिशिएंसी भी मिलती है. 10W फ़ास्ट चार्जिंग आपको दोनों आउटपुट पोर्ट्स में मिलती है. इस पॉवर बैंक के साप एक्सेसरीज को भी लो-पॉवर मोड में आसानी से चार्ज कर सकते है. Redmi पॉवर बैंक एडवांस्ड सर्किट चिप प्रोटेक्शन 12 लेयर के साथ दी गयी है.

URBN 10000mAh Ultra Compact पॉवर बैंक

 Best 10,000Mah Powerbank
Urbn 10000Mah Ultra Compact

URBN 10000mAh पॉवरबैंक में लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. ये पॉवर बैंक 12W आउटपुट के साथ आपको एक साथ दो स्मार्टफोनो को चार्ज करने की सुविधा देता है. पॉवर बैंक का डिजाईन काफी कॉम्पैक्ट है जो इसको ट्रेवलिंग के लिए एक दम परफेक्ट बनाता है. कंपनी ने पॉवरबैंक की बॉडी पर बाहर की तरफ सॉफ्ट टच फिनिश यूजर को काफी प्रीमियम लुक प्रदान करती है. इस पॉवर बैंक में भी आपको LED इंडिकेटर दिए गये है.

ये भी पढ़े: अपने पासवर्ड को करना चाहते हैं और भी सिक्योर तो फॉलो करें ये टिप्स

ये भी पढ़े:  भूल गये हैं अपने Gmail ID का पासवर्ड? तो ऐसे करें दोबारा से रिकवर

"