Nokia

CES 2022: Consumer Electronics Show (CESC) 2022 में HMD Global ने अपनी शुरुआत कर दी है. कंपनी ने आज अपने चार Nokia नए स्मार्टफोन लांच किये है. वैसे तो इवेंट 5 जनवरी से शुरू होगा लेकिन कंपनी ने मीडिया-डे पर ही अपनी किफायती 4 नोकिया फ़ोनों को पेश कर दिया है. चारों ही फोन बजट सेगमेंट में पेश किये है जिनकी कीमत 250 डॉलर से भी कम तय की गयी है.

Nokia C100, Nokia C200, Nokia G100 और Nokia G400 नाम से पेश किये गये चारों फ़ोनों के प्राइस और फीचर्स पर चलिए नजर डालते है:

Nokia C100, C200 और Nokia G100, G400 की कीमत

कंपनी ने चारों फ़ोनों को बजट कीमत के साथ पेश किया है. Nokia C100 की कीमत 99 डॉलर लगभग 7,400 रुपए रखी गयी है वही पर Nokia C200 को 119 डॉलर करीब 9,000 रुपए  के साथ लांच किया है. Nokia G100 की कीमत $149 यानी करीब 11,000 रुपये है। जबकि Nokia G400 की कीमत 239 डॉलर यानी करीब 18,000 रुपये है।

Nokia C100 और Nokia C200 के फीचर

Nokia के चार नए स्मार्टफोन बजट कीमत के साथ Ces 2022 में हुए लांच

फीचर की बात करे तो Nokia C100 और Nokia C200 के फीचर लगभग एक जैसे ही है. दोनों ही फ़ोनों में MediaTek Dimensity A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. Nokia C200 में 6.1-इंच डिस्प्ले दिया गया है जबकि दूसरे फोन की जानकारी साफ़ नहीं है. दोनों फ़ोनों में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है.

Nokia C100 और Nokia C200 में एंड्राइड 12 सॉफ्टवेयर दिया गया है. पॉवर के लिए 4,000mAhकी बड़ी बैटरी भी दी है. पीछे की तरफ फोन में सिंगल कैमरा सेंसर दिया है जिसकी जानकरी शेयर नहीं की गयी है.

Nokia G100 और Nokia G400 के फीचर्स

Nokia Ces 2022 Launch

नोकिया G100 में HD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट दी गयी है. फोन में ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप दिया गया है. पॉवर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का भी विकल्प आता है.

Nokia G400 की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा जिसमें वाटर ड्राप नौच के तहत सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। Nokia G400 में ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस और एक मैक्रो सेंसर मिलेगा।

 

ये भी पढ़े:

Vivo Y21T बस इतनी सी कीमत में हुआ लांच, 50MP प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh बैटरी है ख़ास

Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच, आईफ़ोन को देगा टक्कर

OnePlus 9RT की लांच डेट का हुआ खुलासा, साथ में Buds Z2 भी होंगे लांच, जानिए क्या हैं फीचर्स