फिल्मी एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख इनामी बदमाश विकास दुबे, यूपी एसटीएफ ला रही थी उज्जैन से कानपुर

कानपुर: उत्तर प्रदेश के विकास दुबे के मामले की एक-एक परत फिल्मी और उसका अंत भी फिल्मी रहा। कानपुर के 8 पुलिसकर्मियों की शहादत करने वाले विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। पुलिस के मुताबिक वो भागने की कोशिश कर रहा था और इसी के चलते उसे मारा गया है।

अचानक पलटी गाड़ी

फिल्मी एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख इनामी बदमाश विकास दुबे, यूपी एसटीएफ ला रही थी उज्जैन से कानपुर

कानपुर पुलिस की प्राथमिक जानकारी के अनुसार विकास दुबे को कानपुर लेकर आ रही यूपी एसटीएफ की गाड़ी कानपुर में ही पलट गई। जिसका फायदा उठाकर विकास बंदूक छीनकर भागने की कोशिश करने लगे इसके चलते पुलिस ने गोलियां चलाई और विकास दुबे मारा गया।

फिल्मी एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख इनामी बदमाश विकास दुबे, यूपी एसटीएफ ला रही थी उज्जैन से कानपुर

घायल हुए जवान

इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि घायल हुए पुलिसकर्मियों को कल्यानपुर में इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में विकास दुबे को पुलिस कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। कानपुर पुलिस अभी इस मामले में कोई भी विस्तृत बात कहने से बच रही थी।

फिल्मी एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख इनामी बदमाश विकास दुबे, यूपी एसटीएफ ला रही थी उज्जैन से कानपुर

उज्जैन से गिरफ्तार

आपकों बता दें कि 9 जुलाई को विकास दुबे उज्जैन के महाकाल थाने द्वारा गिरफ्तार किया गया था । वो पूरे दिन मध्यप्रदेश पुलिस के अंडर में था और इसके बाद उसे यूपी एसटीएफ को ट्रांजिट रिमांड के लिए बदे दिया गया। यूपी एसटीएफ उसे कानपुर लेकर आ रही थी। इसी के बीच दुर्घटना में भागने पर विकास का एनकाउंटर किया गया।

 

 

 

ये भी पढ़े:

क्या विकास दुबे की गिरफ्तारी का है लॉकडाउन से कनेक्शन |

रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह तक उत्तर प्रदेश में फिर से लॉकडाउन |

उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषित किया संपूर्ण लॉकडाउन |

विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद माँ ने पुलिस और सरकार से की ये अपील |

हिस्ट्रीशीटर का पहले किया जायेगा कोरोना टेस्ट फिर पोस्टमार्टम |

 

"