Sara Khan : टीवी का मशहूर सीरियल ‘बिदाई’ और उसकी लीड एक्ट्रेस सारा खान, भला कौन भूल सकता है वो दौर. जब सारा की एक्टिंग और मासूमियत ने ‘बिदाई’ को टीआरपी की रेस में जीता दिया था. लेकिन सारा की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. पहले उनकी लाइव टीवी पर शादी, फिर तलाक. अब एक बार फिर सारा खान अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में है. दरअसल, टीवी अभिनेत्री ने ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी के बेटे के साथ शादी कर ली है. सारा (Sara Khan) ने मुस्लिम होने के बावजूद कृष पाठक के साथ हिंदू रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए हैं.
Sara Khan ने हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी
सारा खान (Sara Khan) ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी के बेटे संग 2 महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी. अब कपल ने पूरे हिंदू रीति-रिवाजों संग धूम-धाम से शादी की. दोनों की शादी में इस दौरान उनका पूरा परिवार और करीबी मौजूद थे. दोनों साथ में बेहद खुश लग रहे थे. सारा ने लाल रंग का लहंगा पहना था, तो कृष ने भी गोल्डन और लाल रंग की शेरवानी पहनी. दोनों लाल रंग में बेहद जंच रहे थे. सारा और कृष ने शादी के बाद अपने करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी भी रखी. अब सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल हो रही है. दोनों साथ में खुश होकर पोज देते हुए नजर आए. सारा ने पैप्स के सामने जमकर पोज दिए. उन्होंने अपने हाथों की मेंहदी भी दिखाई.
गौरतलब है कि सारा खान और कृष पाठक एक-दूसरे को पिछले साल से डेट कर रहे हैं. दोनों ने कम वक्त में शादी करने का फैसला ले लिया. हालांकि फेरे लेने से पहले सारा और कृष ने दो महीने पहले अक्टूबर में कोर्ट मैरिज भी की थी. अब दोनों ने शहनाई-बाजे के साथ सात फेरे लिए हैं.
