Posted inन्यूज़

विधवा बहू के जीन्स पहनने पर भड़के सास-देवर, पीट-पीटकर तोड़ा डाला हाथ 

In Saharanpur, A Mother-In-Law And Brother-In-Law Broke A Widowed Daughter-In-Law'S Hand For Wearing Jeans. This
In Saharanpur, a mother-in-law and brother-in-law broke a widowed daughter-in-law's hand for wearing jeans. This
Saharanpur: पुणे के सहकारनगर इलाके (Saharanpur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पति के निधन के बाद एक विधवा महिला के जीन्स पहनने पर उसके ससुराल वाले इतना आग बबूला हो गए कि उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. सास, देवर और बेटी ने मिलकर विधवा महिला को इतना मारा की उसका हाथ टूट गया है. घटना की जानकारी होने के बाद पूरे इलाके (Saharanpur) में हंगामा मच गया है. चलिए तो विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला ?

33 वर्ष महिला (Saharanpur) कचरा बीनकर अपने चार बच्चों का पालन-पोषण करती है. तीन साल पहले उसके पति का निधन हो गया था. 30 दिसंबर की शाम वह जीन्स पहनकर अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी. तब ही वहां उसकी सास आ गई और जीन्स पहनने पर गाली देने लगी. सास यही नहीं रूकी बल्कि विधवा के बाल पकड़कर पिटाई करने लगी.

महिला ने दर्द से रोते-चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई तो अंदर से निकलकर उसकी बड़ी बेटी आई. हालांकि मां को बचाने की जगह उसने भी मारना शुरू कर दिया. फिर महिला का देवर भी आया गया, उसने भी अपनी भाभी की खूब पिटाई की. देवर ने विधवा का बायां हाथ जोर से मरोड़ दिया, जिस वजह से उसकी कलाई की हड्डी टूट गई.

मारपीट में महिला का टूटा हाथ

गौरतलब है कि हमले के दौरान महिला (Saharanpur) के 2 छोटे बच्चों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई है. यहां तक की महिला का फोन भी छिन लिया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथ में फ्रैक्चर हुआ है.

सहकारनगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. एफआईआर में सास, देवर और बेटी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मारपीट और गंभीर चोट का मामला दर्ज हुआ है. अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और विधवा महिला की निगरानी कर रही है.

यह भी पढ़ें : 24 साल की लड़की ने 2 महीने में की 2 शादी, पहले पति ने थाने में की रिपोर्ट, तो पत्नी ने उठाई अजीबो-गरीब मांग 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...