Range Rover: 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ पर पहुंचे, तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई। इस हाई-सिक्योरिटी सिस्टम का सबसे अहम हिस्सा है प्रधानमंत्री की लग्ज़री और बुलेटप्रूफ SUV — (Range Rover) Sentinel, जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में गिना जाता है। यह कार सिर्फ शान नहीं, बल्कि अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक का चलता-फिरता किला है।
वीवीआईपी सुरक्षा के लिए किया गया डिजाइन

दरअसल, रेंज रोवर (Range Rover) सेंटिनल को ब्रिटेन की दिग्गज ऑटो कंपनी Land Rover Special Vehicle Operations (SVO) ने खास तौर पर वीवीआईपी सुरक्षा के लिए डिजाइन किया है। यह SUV VR8 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन लेवल के साथ आती है, जो हाई-पावर असॉल्ट राइफल्स, हैंड ग्रेनेड और विस्फोटकों से सुरक्षा देने में सक्षम मानी जाती है। इसकी बॉडी और दरवाजों में खास आर्मर्ड स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जबकि इसके शीशे मल्टी-लेयर बुलेटप्रूफ ग्लास से बने होते हैं।
यह भी पढ़ें: 24 साल की उम्र और करोड़ों की संपत्ति, यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
क्या है खासियत?
आपको बता दें, इस SUV की सबसे बड़ी खासियत इसका ब्लास्ट प्रोटेक्शन सिस्टम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेंज रोवर (Range Rover) Sentinel 15 किलो TNT तक के धमाके को झेल सकती है। इसके अलावा इसमें सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे हमले की स्थिति में आग लगने का खतरा बेहद कम हो जाता है। गाड़ी के टायर Run-Flat टेक्नोलॉजी से लैस हैं, यानी अगर टायर पंचर भी हो जाए, तो यह SUV कई किलोमीटर तक तेज़ रफ्तार में चल सकती है।
परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार
सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी यह SUV दमदार है। इसमें 5.0 लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है, जो भारी आर्मर के बावजूद शानदार पावर और स्टेबिलिटी देता है। यह गाड़ी करीब 10 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। सस्पेंशन और ब्रेक सिस्टम को भी खास तौर पर अपग्रेड किया गया है, ताकि भारी वजन के बावजूद संतुलन बना रहे।
आपको बता दें, अंदर से यह रेंज रोवर (Range Rover) Sentinel पूरी तरह लग्ज़री से भरपूर है। इसमें प्रीमियम लेदर सीट्स, एडवांस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सुरक्षित कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही, केमिकल या गैस अटैक से बचाव के लिए इसमें खास ऑक्सीजन और एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: नवविवाहिता ने जिस रात सुहागरात मनाई, उसी रात दिया बच्ची को जन्म, पूरा गाँव देखता रह गया
