तारा सुतारिया, करीना कपूर के इस भाई से कर रही हैं शादी, बॉय फ्रेंड आदर जैन ने दिया ये रिएक्शन

तारा सुतारिया और आदर जैन को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर एक स्टेप बढ़ने जा रहे है। बता दें कि ये खबरें गलत हैं। आदर के स्पोकपर्सन ने इन खबरों को झूठ बताया है। उन्होंने कहा, अदार अभी अपनी अपकमिंग फिल्म में बिजी हैं और उनका शादी का कोई प्लान नहीं है। आपको बता दें कि आदर और तारा को कई बार साथ देखा गया है। साथ ही दोनों हर फंक्शन और पार्टी में साथ स्पॉट किए जाते हैं। यहां तक की आदर के घर के हर फंक्शन में तारा शामिल होती हैं। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान तारा ने आदर के साथ अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की थी।

शादी को लेकर तारा ने कही ये बात

तारा सुतारिया, करीना कपूर के इस भाई से कर रही हैं शादी, बॉय फ्रेंड आदर जैन ने दिया ये रिएक्शन

तारा ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर आप किसी भी इंसान के साथ रिश्ते में हैं तो यह बात पूरी तरह से साफ है कि वह रिश्ता बहुत पवित्र और पर्सनल है। हमारे प्रोफेशन में काफी कम चीजें ऐसी होती हैं जो निजी होती हैं या फिर किसी की कल्पना पर छोड़ दी जाती हैं इसलिए समझती हूं कि कई लोग अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं और लोगों के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते हैं।’

तारा सुतारिया, करीना कपूर के इस भाई से कर रही हैं शादी, बॉय फ्रेंड आदर जैन ने दिया ये रिएक्शन

‘मेरा मानना है कि अगर कोई चीज अद्भुत, जादुई और सुंदर है तो उसे छिपाना नहीं चाहिए। मैंने कुछ भी नहीं छिपाया लेकिन समझती हूं कि क्यों अधिकतर लोग इसे खुद तक सीमित रखना चाहते हैं। मैं वास्तव में एक निजी व्यक्ति भी हूं। मैंने इस बारे में कभी बात नहीं की है इसलिए लोग वही सोचेंगे जो वे सोचना चाहते हैं।’

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

तारा सुतारिया, करीना कपूर के इस भाई से कर रही हैं शादी, बॉय फ्रेंड आदर जैन ने दिया ये रिएक्शन

तारा एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी ​एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपली लेस्टेट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं तारा, आदर जैन के साथ कई तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। वहीं हाल ही में तारा सुतारिया ने एक इंटरव्यू के दौरान  आदर जैन के साथ लिंकअप की खबरों पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो यह बहुत प्राइवेट होता है। बताते चले किं आदर जैन करीना-करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के छोटे बेटे हैं.

आदर जैन ने दिया ये रिएक्शन

तारा सुतारिया के साथ शादी की खबरों पर उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन के प्रवक्ता ने कहा कि

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

सुशांत केस में नहीं हुआ कुछ भी साफ़ तो अमित शाह ने सीबीआई को कही ये बात |

इस बॉलीवुड अभिनेता ने सभी के सामने कर दी थी सनी देओल की पिटाई, जानिए वजह |

शराब पीकर ससुराल पहुंचा पति, भड़की पत्नी ने पेड़ से बांधा |

अपनी पत्नी गौरी खान को भाभी बोलते हैं शाहरुख खान, बताई वजह |

इस अभिनेत्री की वजह से करीना कपूर और शाहिद कपूर के रिश्ते में आई थी दरार |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...