कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन खुलते ही आम जनता की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी थी. इसी बीच आम जनता को कुछ राहत भी मिलने वाली है. मुंबई जैसे बड़े महानगर में वाहनों में उपयोग किए जाने वाले CNG और PNG के दामों में कटौती कर दी गई है. मुंबई शहर के साथ-साथ आसपास के नगरों और इलाकों में भी रसोई घर में इस्तेमाल की जाने वाली पीएनजी की कीमतों पर भी कटौती हुई.
अब मुंबई के साथ आसपास के इलाकों में महानगर गैस के द्वारा 1.05 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से और PNG की कीमत 70 पैसा प्रति घन मीटर के हिसाब से कटौती कर दी है. इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली में भी सीएनजी और पीएनजी की कीमत में छूट दी जा रही है. घरेलू कटौती को लेकर बात की जाए तो कंपनी ने यह कटौती उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमतों में सरकार द्वारा कमी हो जाने के कारण की है.
टैक्स सहित सीएनजी और पीएनजी की कीमतें
CNG और PNG की कीमत टैक्स सहित देखी जाए तो CNG अब 47.90 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. PNG की कीमत अब पहले स्लैब में 28.90 और दूसरे स्लैब में 34.50 प्रति घन मीटर तक पहुंची.
कटौती के बाद पीएनजी के दाम
पाइप्ड नेचुरल गैस यानी कि PNG जो की घरों में खाना बनाने के लिए पाइप द्वारा पहुंचाई जाती है, इस गैस पर अब दिल्ली में कीमत 27.50 रुपए प्रति standard cubic meter हुई. यानी कि पहले standard cubic meter के मुकाबले अब इसमें 1.05 तक कटौती हुई है. बात की जाए ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में तो यहां पर PNG की कीमत अब 27.45 /standard cubic meter है.
अलग-अलग शहरों में सीएनजी के अलग-अलग दाम
शहरों के नाम सीएनजी के नए दाम
1. गुरुग्राम 53.40 प्रति किलो
2. कानपुर 59.80 प्रति किलो
3. करनाल 50.68 प्रति किलो
4. कैथल 50.68 प्रति किलो
5. ग्रेटर नोएडा 48.38 प्रति किलो
6. मुजफ्फरनगर 56.55 प्रति किलो
7. रेवाड़ी 53.40 प्रति किलो
8. दिल्ली 42.70 प्रति किलो
राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत पर अब लगभग 1.53 तक कटौती हुई. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद में 1.70 रुपए तक की कटौती की गई.