MCX पर चार दिसंबर 2020 को सोने के भाव हफ्ते में आखिरी कारोबारी दिन 236 रु तेजी के साथ 50570 रु प्रति 10 ग्राम पर आकर बन्द हो गया। वही पाँच फरवरी 2021 को गुरुवार को सोने का वायदा भाव 203 रु के बढ़त के साथ प्रति 10 ग्राम 50638 रु पर बन्द हुआ। वहीं गाँधी जयंती पर MCX का करोबार बन्द था। बीते वक़्त सोने की कीमत में कितना फर्क पड़ा ये बताते हैं।
बीते हफ्ते में सोने की कीमत में आयी तेजी-
बीते हफ्ते के पहले करोबार में 28 सितंबर दिन सोमवार को MCX पर दिसंबर वायदा का सोना 49539 रु प्रति 10 ग्राम के भाव के साथ खुला। वहीं पिछले साल में 49650 रु प्रति 10 ग्राम के भाव पर बन्द हुआ था। सोना में बीते सप्ताहके 920 रु प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी की गयी थी।
चाँदी में 2118 रु की बीते सप्ताह में बढ़ोतरी-
घरेलू बाजार में चाँदी की कीमत बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन MCX पर 1226 रु की भारी उछाल के साथ 61145 रु प्रति किलोग्राम पर बन्द हुआ। चांदी का भाव सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 28 सितंबर को एमसीएक्स पर 58,513 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह 59,027 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। जिसको देख कर ये पता चलता है कि चांदी की कीमत में बीते सप्ताह 2,118 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
सोना पिछले स्तर से 5445 रु टूटा-
सोने की मौजूदा कीमत से तुलना करें तो गिरावट दिखी है। सोने के पिछले उच्च स्तर 6 अगस्त 2020 को आया। इस दिन दिसंबर वायदा का सोना 56015 रु प्रति 10 ग्राम पर बन्द हुआ। तब से अब तक दिसंबर वायदा से सोने के भाव में 5445 रु प्रति 10 ग्राम गिरावट आया है।
पिछले स्तर से 17111 रु टूटा चाँदी-
पिछला उच्च स्तर 10 अगस्त 2020 को देखा गया। इस दिन दिसंबर वायदा चाँदी का भाव 78256 रु प्रति किलोग्राम पर बन्द हुआ था। तब से अब तक दिसंबर वायदा चाँदी के भाव में 17111 रु प्रति किलोग्राम गिरावट दर्ज की गईं।
जाने सोने की कीमत वैश्विक स्तर पर-
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बीते सप्ताह के आखिरी दिन सोने का दिसंबर वायदा का भाव कॉमेक्स पर 0.45 फीसद या 8.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,907.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.32 फीसद या 6.17 डॉलर की गिरावट के साथ 1899.84 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ।
चाँदी की वैश्विक कीमत
ब्लूमबर्ग के अनुसार,दिसंबर वायदा की चांदी का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर आखिरी कारोबारी दिन 0.93 फीसद या 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 24.03 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.24 फीसद या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 23.74 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।