सोने-चांदी के भाव में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है यह बदलाव अक्टूबर के पहले दिन ही हो गया पूरे देश में सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड सोने की कीमत अब 59 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गई जिससे यह 50501 रुपए पर खुलकर 50413 रुपए पर बंद हुआ है. अगर बात की जाए चांदी के दामों की तो चांदी का भाव आज 559264 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ₹710 प्रति किलो में गिरावट आई.
रुपए की कीमत बढ़ जाने के कारण वैश्विक बाजारों में शराबी पर तेजी से अंकुश लगा है, वैश्विक बाजार में सोना 37 की बढ़त के साथ अब लगभग 51,389 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आया. पिछली बार सोने का भाव लगभग 51,352 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
चांदी का भाव पिछली बार 62,338 पर प्रति किलोग्राम था लेकिन अब चांदी का भाव 61,423 प्रति किलोग्राम तक ही बचा. अमेरिकी डॉलर कमजोर हो जाने की वजह से रुपया लगभग 63 पैसे की तेजी के से अब 73.13 रुपए प्रति डॉलर तक हो गया.
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत अब 1,895 डॉलर प्रति औंस तक हो गई है. चांदी की बात करें तो यह लगभग 23.60 प्रति आस्था का गया.
वायदा बाजारों में कीमत
वायदा बाजारों में चांदी की कीमत अब 334 प्रति तेजी के साथ आगे बढ़ा. अब यह 60,253 रुपए प्रति किलोग्राम तक आ पहुंची है. MCX में को लेकर चांदी का रेट 334 रुपए तक हुआ. 0.56% के साथ यह 60,253 तक आ पहुंचा. बात करें अगर न्यूयॉर्क की तो चांदी की कीमत 0.79 प्रतिशत से बढ़कर 23.68 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंची.
सोने की कीमत वायदा बाजारों में 0.1 प्रतिशत गिरकर अब लगभग 50,286 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से रह गई. एमसीएक्स में डिलीवरी सोना अब ₹48 आने की 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके साथ ही यह 50,286 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रहा. न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,879.30 डॉलर प्रति औंस से बढ़ा.
1 अक्टूबर से रुपए प्रति 10 ग्राम
सोना 999 24 कैरेट सोने का भाव 50501
सोना 995 23 कैरेट सोने का भाव 50299
सोना 916 22 कैरेट सोने का भाव 46259
सोना 750 18 कैरेट सोने का भाव 37876
सोना 585 14 कैरेट सोने का भाव 29543
चांदी 999 59485 रुपया प्रति किलोग्राम
इन दिनों सोने चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव आ रहा है. एजेंट ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा है कि, सोने की कीमत मांग डालर की कीमत और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक आर्थिक घटनाक्रम से ही तय की जाती हैं. उन्होंने कोरोना वायरस को एक बड़ी वजह बताते हुए कहा कि, ”सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट और बढ़त हो सकती है, इस समय निवेशकों को थोड़ा बेहतर और सावधानी ढंग से निवेश करना चाहिए”.
अक्टूबर महीने का फाइनल रेट
सोना (999 24कैरेट) सोने का भाव 50413
सोना (995 23 कैरेट) सोने का भाव 50211
सोना (916 22कैरेट) सोने का भाव 46178
सोना (750 18कैरेट) सोने का भाव 37810
सोना (585 14कैरेट) सोने का भाव 29492
चांदी (999 ) 59264 रुपया प्रति किलोग्राम