Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम (Team India) को महज 240 पर ढेर कर दिया। इसके बाद 43 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया।
इस हार के साथ ही भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 10 साल पुराना इंतजार और लम्बा हो गया। मैच के बाद स्टेडियम में खिलाड़ियों से लेकर फैंस को नम आंखों के साथ देखा गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एक छोड़ा बच्चा भारत की हार के बाद रोता हुआ नजर आ रहा है।
Team India की हार के बाद फूट-फूट कर रोया नन्हा फैन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी शानदार था। उन्होने ग्रुप स्टेज में सभी अन्य 9 टीमों को पटखनी दी थी। वहीं, सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड का श्राप ध्वस्त करते हुए उन्होने फाइनल में जगह बनाई। ऐसे में सभी भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि ट्रॉफी टीम इंडिया ही जीतेगी। मगर ऐसा हुआ नहीं।
अधिक उम्मीदों के चलते फैंस को दुख भी काफी ज्यादा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद एक छोटा बच्चा फूट फूट कर रो रहा है। यह दर्शाता है कि भारत में क्रिकेट की क्या मान्यता है। इस वाकिए की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Little Indian fans crying after final lose and seeing Heartbreaks of Virat Kohli, Rohit Sharma and Team India. pic.twitter.com/BDEyNgwNgs
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 20, 2023
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। यह फैसला उनके लिए सही साबित हुआ और भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत (Team India) के लिए सिर्फ विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) ही अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे।
241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। पहले पावरप्ले में ही डेविड वार्नर (7), मचेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (4) के रूप में उन्हें तीन बड़े झटके लगे गए थे। मगर इसके बाद ट्रैविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 192 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश