PocoX3 स्मार्टफोन 22 सितंबर को इंडिया के शोरूम में आ चुका है, यह फोन एक बेहतरीन बैटरी और नए फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है कंपनी ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी. माना जा रहा है कि यह पिछले ही हफ्ते Poco X3 एनएफसी यूरोपीयन मार्केट में लॉन्च हुआ था. थोड़ी चेंजिंग के बाद अब कल यानी 22 सितंबर को भारत में Poco X3 नाम से लांच किया गया है. फ्लिपकार्ट पर पर पोको के इस नए फोन फीचर्स पोको X3 एनएफसी की तरह इसमें भी स्नैपड्रैगन 32 जी प्रोसेसर होने की जानकारी दी जाती है.
It’s time to redefine #SmoothAF.
Get ready for the #POCOX3. Arriving on 22nd September at 12 noon on @Flipkart.
To know something that you don’t, visit here: https://t.co/NSmwqs6yLY pic.twitter.com/lbeTQfpK9m
— POCO India #POCOX3 (@IndiaPOCO) September 16, 2020
जाने कीमत और स्टोरेज
Poco X3 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए हैं. फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 18,499 रुपए, जबकि 8GB रैम और रैम 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए हैं. PocoX3 NCF के मुकाबले Poco X3 में बड़ी बैटरी मिलेगी और यह 8GB रैम के साथ आएगा. इनके अलावा PocoX3 एनएफसी और PocoX3 के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हो सकते हैं. अगर ऐसा हो रहा है तो PocoX3 में 120Hz. रिफ्रेश दाम के साथ. 6.67 इंच स्क्रीन फुल एच डी डिस्प्ले होना है, फ़ोन में क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732g प्रोसेसर भी शामिल है.
4 कैमरा और नए फीचर्स के साथ
पोको के इस नए फोन में चार कैमरे पीछे की तरफ मिलेंगे. आपको इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के अन्य और भी शामिल हैं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन में फ्रंट से 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया है साथ ही फोन 33 व्हाट फास्ट चार्जिंग और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा