Rohit Sharma : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों के बड़े अंतर से हराकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया है,जिसमे दो बार खिताब अपने नाम करने में सफल हुई है,वहीं एक बार असफलता मिली थी। ऐसे में फैंस के बीच इस बात की चर्चा है की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फाइनल में किस तरह के प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते है।
विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में एंट्री कर लिया है। इससे पहले कपिल देव की अगुवाई में 1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश किया था और वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था। दूसरी बार सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया था,जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हारकर वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी गँवानी पड़ी थी।
उसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में फाइनल में पहुंची थी और खिताब पर कब्जा जमाया था। 12 साल बाद एक बार फिर भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में फाइनल में प्रवेश किया है । जहां फैंस को उम्मीद है की 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाएगी।
फाइनल में बड़ा परिवर्तन कर सकते है Rohit Sharma

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बड़ा परिवर्तन कर सकते है। खिताबी मैच में रोहित शर्मा सेमीफाइनल में पूरी तरह से फ्लॉप होने वाले खिलाड़ियों को बाहर बैठा सकते है और उनकी जगह टीम में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को दे सकते है। कुछ फैंस के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव और सूर्यकुमार याव को बाहर बैठाकर इनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा,आर अश्विन और ईशान किशन को टीम में मौका दे सकते है। आइए देखते है विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबलें में टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,ईशान किशन,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,रविंद्र जडेजा,आर अश्विन,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,प्रसिद्ध कृष्णा