Ssb कांस्टेबल भर्ती 2020: सशस्त्र सीमा बल में निकली 1522 भर्तियां, जानिए क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली- गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर 1522 भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 27 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार www.ssbrectt.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस

Ssb कांस्टेबल भर्ती 2020: सशस्त्र सीमा बल में निकली 1522 भर्तियां, जानिए क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन

जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के लिए – 100 रुपये
एससी, एसटी व महिला उम्मीदवार- कोई फीस नहीं।

पदों का विवरण

कांस्टेबल – ड्राइवर , लेबोरेट्री , वेटरिनेरी , आया , कारपेंटर, प्लंबर या पेंटर , कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर, वेटर, टेलर, गार्डनर, कोबलर

योग्यता

कांस्टेबल (ड्राइवर) – 10वीं पास एवं हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस

कांस्टेबल (लेबोरेट्री) – 10वीं पास । लेबोरेट्री असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट।

कांस्टेबल (वेटरिनेरी) – 10वीं पास

कांस्टेबल (आया) – रेड क्रॉस सोसायटी से फर्स्ट एड एग्जामिनेशन पास सर्टिफिकेट या दाई के तौर पर ट्रेंड। एक साल का अनुभव

कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लंबर या पेंटर) – 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा।

कांस्टेबल (कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर, वेटर, टेलर, गार्डनर, कोबलर) – 10वीं पास, एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा।

आयु सीमा

कांस्टेबल (ड्राइवर) – 21 से 27 वर्ष

कांस्टेबल (लेबोरेट्री) – 18 से 25 वर्ष

कांस्टेबल (वेटरिनेरी) -18 से 25 वर्ष

कांस्टेबल (आया) – 18 से 25 वर्ष

कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लंबर या पेंटर) – 18 से 25 वर्ष

कांस्टेबल (कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर, वेटर, टेलर, गार्डनर, कोबलर) – 18 से 23 वर्ष

वेतनमान

कांस्टेबल (ड्राइवर, लेबोरेट्री असिस्टेंट, वेटरिनेरी, आया, कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, टेलर, कॉबलर, गार्डनर, कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर व वेटर) – लेवल-3, 21700-69100 रुपये एवं डीए, राशन व धुलाई भत्ता, न्यू पेंशन स्कीम के तहत अन्य भत्ते।

 

 

 

ये भी पढ़े:

अक्षय कुमार की 8 ऐसी फिल्म जो कभी नहीं हो सकी रिलीज, जाने वजह |

कभी एक कमरे के घर में रहते थे पंकज त्रिपाठी, आज मुंबई के सबसे महंगे इलाके में बनाया है आशियाना |

लांच हुआ Samsung Galaxy M51, जानिए कीमत, फीचर्स और दूसरी जानकारी |

विवेक अग्निहोत्री का दावा, एक स्टार ने दी थी सुशांत का करियर खत्म करने की धमकी |

माँ बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय? अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट से उठा सवाल |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *