बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा इन दिनों कोविड-19 की वजह से परेशान होने के बाद वह दिन याद कर रही हैं. जब वह बिना मास्क लगाए और बिना किसी वायरस के डर के बीच पर इंजॉय किया करती थी. हाल ही में किम शर्मा ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. वह पुराने दिन याद बहुत कर रही हैं. किम शर्मा ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की है, उसमें उन्होंने मल्टी कलर की बिकनी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही है. उनकी पुरानी तस्वीरों को भी लोग खूब लाइक कर रहे हैं.
युवराज ने किया किम को ट्रोल
किम शर्मा की हॉट और बोल्ड तस्वीरों पर सभी लगातार कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि तस्वीरें शेयर करते हुए किम शर्मा ने लिखा, ” बीच पर दिन बिताने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता”. इस बात को लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर युवराज सिंह ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट किया है. युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ” गांव बसा नहीं है और बस्ता लेकर मैडम पहले ही पहुंच गई”. युवराज के इस कमेंट पर किम शर्मा ने भी रिप्लाई किया है. किम शर्मा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ”.इंग्लिश में प्लीज”.
इसके अलावा अभी हाल ही में किम शर्मा वैकेशन के लिए गोवा गई थी, जहां पर उन्होंने ऑरेंज कलर की बिकनी में तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में भी वह काफी हॉट दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़े: सलमान खान को इस बॉलीवुड अभिनेता ने दी खुली चुनौती, बर्बाद करने के लिए किया ये काम
अब दोस्त हैं युवराज और किम शर्मा
बता दें कि, युवराज सिंह और किम शर्मा ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया. फिलहाल अब दोनों अलग हो चुके हैं. किम शर्मा और युवराज सिंह अच्छे दोस्त भी हैं. युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी में किम शर्मा भी शामिल हुई थी. युवराज सिंह की शादी भी हो चुकी है. युवराज सिंह ने हेजल कीच के साथ सात फेरे लिए हैं और वह अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी इंजॉय भी कर रहे हैं.
सिंगल हैं किम शर्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा ने फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई और बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है. किम शर्मा ने फिदा, ताज महल, कुड़ियों का है जमाना जैसी कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड के अलावा वह तेलुगु फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. बात करें अगर किम शर्मा की पर्सनल जिंदगी के बारे में तो, वह अभी तक सिंगल हैं. किम शर्मा अपनी पर्सनल जिंदगी में बहुत खुश हैं. फिलहाल उनकी शादी की अभी कोई खबर सामने नहीं आई है.