बेटी नितारा के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने किया इमोशनल पोस्ट

खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने परिवार से बहुत प्यार करते है ये बात तो सब जानते है। अक्षय अपने बच्चों पर जान छिडकते है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा कुमार का आज 8वां बर्थडे है। नितारा के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किया है।

क्या था वो  स्पेशल मैसेज

अक्षय ने नितारा के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘मैं चाहता हूं कि ये मोमेंट, ये साल, बच्चों के साथ बिताया गया ये समय हमेशा रहे। हैप्पी 8वां बर्थडे मेरी प्रिंसिस, मेरी खुशी..। मैं अपनी बेबी गर्ल को बहुत प्यार करता हूं।’

बेटे के बर्थडे पर भी किया था पोस्ट

कुछ दिनों पहले ही अक्षय ने बेटे आरव का बर्थडे मनाया था। इस मौके पर अक्षय ने आरव के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, ‘विश्वास नहीं हो रहा कि यह दिन आ गया।मेरे बेटे को हैप्पी बर्थडे। तुम चाहे छोटे हो या बड़े, मैं हमेशा तुम्हें कंधे में उठाऊंगा, जब तक वह समय नहीं आ जाता कि तुम मुझे अपने कंधे में उठाओ’।

डबल शिफ्ट में कर रहे हैं काम

बेटी नितारा के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने किया इमोशनल पोस्ट

अपने कामों में व्यस्तता के कारण अक्षय कुमार इस समय डबल शिफ्ट में काम कर रहे है। अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए 18 साल से निभा रहे एक नियम को तोड़ दिया है। अक्षय अपने करियर में पहली बार डबल शिफ्ट कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने कहा कि,

‘अक्षय सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। वह सभी के बारे में सोचते हैं। पूरी यूनिट की सेफ्टी , शेड्यूल से लेकर प्रोड्यूसर्स के बारे में भी। अक्षय सर 18 साल में पहली बार डबल शिफ्ट कर रहे हैं। तो जब उन्होंने हमें 2 यूनिट्स का सुझाव दिया तो हम सभी चौंक गए और साथ ही एक्साइटेड भी हो गए। काम को लेकर उनकी एनर्जी देखकर बाकी टीम भी काफी प्रेरित है।’

 

 

 

ये भी पढ़े:

सलमान खान ने बताया क्यों भरी बिगबॉस होस्ट करने की हामी |

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इस फिल्म से डेब्यू को तैयार |

हिंदी जोक्स : संता अपनी पड़ोसन को KISS कर रहा था, उसने पूछा ‘तुम्हारा पति आ गया तो’ पड़ोसन बोली |

पद्मिनी एकादशी क्या है, क्या है मंत्र और व्रत कथा, पूजा विधि |

दैनिक भविष्यवाणी: 26 सितंबर 2020: जन्मतिथि के अनुसार जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन |

Divyanka Shukla

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *