मुम्बई: बॉलीवुड के सुपरस्टार बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ एक समय सिगरेट सराब के इस कदर आदि हो गए थे , की दिन भर में 100 से ज्यादा सिगरेट पिया करते थे.
बॉलीबुड में सबसे मशहूर एक्टरों में शामिल अमिताभ बच्चन के टक्कर में कोई और नही, बता दें कि अमिताभ के पिता का नाम हरिवंशराय बच्चन था, जो कि एक मसहूर हिंदी के साहित्यकार थे.
अमिताभ ने अपने करियर में बहुत सारे महत्वपूर्ण पुरुस्कार प्राप्त किए हैं, जिसमे दादा साहेब फालके पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, और बारह फिल्मफेयर पुरस्कार सम्मलित हैं. अमिताभ के नाम ही सर्वश्रेष्ठ अवार्ड का रिकॉर्ड दर्ज है.
अमिताभ बच्चन की शादी अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस जया बहादुरी से हुई थी, जिसके बाद अमिताभ बच्चन के 2 बच्चे हुए, जिसमे सबसे बड़ी बेटी श्वेता नंदा और बेटा अभिषेक बच्चन हैं. अभिषेक बच्चन अब फिल्मों में सक्रिय हैं, जबकि उनकी बेटी श्वेता नंदा मीडिया और लाइमलाइट से खुद को दूर ही रखती हैं.
केबीसी 12 में व्यस्त हैं अमिताभ
केबीसी का इस समय 12 वां सीजन चल रहा है, जिसके होस्ट अमिताभ बच्चन ही हैं. अमिताभ बच्चन को केबीसी ने वो सब कुछ दिया है जी उन्हें कभी फिल्म इंडस्ट्री से भी नहीं मिला. एक समय ऐसा था, जब अमिताभ बच्चन कंगाल हो चुके थे और उनके पास पैसे बिलकुल भी नहीं थे, उसी समय अमिताभ ने केबीसी होस्ट करना शुरू किया और आज अमिताभ के पास वो सब कुछ है, जो एक सफल इंसान के पास होनी चाहिए.
एक दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के बारे में वैसे तो काफी किस्से हैं, जिनसे आप अनजान होंगे लेकिन एक किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसे सुनकर आपकों हैरानी जरुर होगी. एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने बताया था कि मैं दिन भर में 100 सिगरेट पी जाया करता था और वो शराब के भी बहुत शौकीन थे, इन सब के अलावा बिग बी खाने के भी बहुत शौक़ीन थे.