फिल्म ‘हेराफेरी’ में बाबू भैया का किरदार निभाने वाले परेश रावल को कौन नहीं जानता, उनका कॉमेडी अंदाज हो या विलेन उन्होंने अपने सब किरदारों में एक से एक सुपरहिट फिल्म दी है. परेश ने अपने 36 साल के लंबे करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्हें आखिरी बार 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में देखा गया था. वैसे, परेश रावल के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली और उनके लाइफस्टाइल के बारे में कम ही लोगों को पता होगा, तो आइए आज हम इसी सिलसिले में अपने आर्टिकल की शुरूआत करत हैं..
इंजीनियर से एक्टर तक का सफर
एक्टर से राजनीती तक का सफर
परेश रावल ने वर्ष 2014 में एक्टिंग से राजनीती में अपना कदम रखा और बीजेपी पार्टी के टिकट पर लड़े और साथ ही उस पर जीत भी हासिल की थी. खबरों के मुताबिक परेश ने जो एफिडेविट अपने चुनाव के दौरान दिए थे उसके हिसाब से उनके पास लगभग 80 करोड़ की प्रॉपर्टी है, इसमें से इनके नाम पर 70 करोड़ और वाइफ स्वरूप के नाम पर 8 करोड़ की प्रॉपर्टी है और बाकि की प्रॉपर्टी दोनों बेटो की नाम पर है.
परेश रावल राष्ट्रीय पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित !
वर्ष 2014 में परेश रावल को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. इतना ही नहीं परेश ने हिंदी फिल्मो के अलावा गुजराती, अंग्रेजी और तेलुगू फिल्मे भी की हैं और अपने बेहतरीन एक्टिंग से काफी अवार्ड भी जीते हैं. इस दौरान उनको राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्म फेयर अवॉर्ड्स और पद्मश्री अवार्ड मिला है.