90 के दशक के इन अभिनेताओं ने अपने मासूमियत से सबको बनाया था अपना दीवाना, अब हो गये हैं गुमनाम

90 के दशक के गाने तो हम सभी की जुबान में रहते है, क्योंकि ये गाने दिल को छू कर गुजरते है, लेकिन क्या आप जानते है कि 90 के दशक के गानो के अलावा इस समय के हीरो की क्यूटनेस भी काफी चर्चित है।  इनमें गोविंदा,शाहरुख खान, अनिल कपूर सहित कई अभिनेता शामिल हैं। आज भी ये सब सबके पसंदीदा बने हुए हैं। मगर कुछ हीरो ऐसे हैं, जिनके लिए 90 के दशक में लड़कियां दीवानी थीं, लेकिन वक़्त के साथ इनके प्रति दीवानगी कम हो गई है और ये सभी कहीं खो भी गए हैं।

वत्सल सेठ

90 के दशक के इन अभिनेताओं ने अपने मासूमियत से सबको बनाया था अपना दीवाना, अब हो गये हैं गुमनाम

वत्सल सेठ का जन्म 5 अगस्त 1980 को मुंबई में रहने वाले गुजराती परिवार में हुआ था। ये दो भाइयों में से बड़े भाई हैं। इन्होंने अपनी पढ़ाई उत्पल शंघवी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। वत्सल सेठ ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के शो ‘जस्ट मोहब्बत’ से की थी और फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘टार्ज़न: द वंडर कार’ से की थी। इनको सबने बहुत पसंद किया था, लेकिन कुछ फिल्म के बाद वत्सल कही गायब हो गए। फ़िलहाल वो इशिता दत्ता से शादी करके अपनी लाइफ़ को इन्जॉय कर रहे हैं।

राहुल रॉय

90 के दशक के इन अभिनेताओं ने अपने मासूमियत से सबको बनाया था अपना दीवाना, अब हो गये हैं गुमनाम

राहुल ने ‘आशिक़ी’ से सबके दिलों पर कब्ज़ा किया था।  इसके बाद फ़्लॉप फ़िल्मों का सिलसिला चलने से इन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। इसके बाद टीवी रियलिटी शो, बिग बॉस 2007 में हिस्सा लिया और उसे जीता भी था। हाल ही में राहुल आशिक़ी के 20 साल पूरे होने पर कपिल शर्मा के शो में नज़र आए थे।

राकेश बापट

90 के दशक के इन अभिनेताओं ने अपने मासूमियत से सबको बनाया था अपना दीवाना, अब हो गये हैं गुमनाम

2000 के दशक के आई फ़िल्म ‘तुम बिन’ का क्यूट सा अमर तो याद ही होगा। इन्होंने अपने डिम्पल और क्यूटनेस से सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ी थी। मगर उस फ़िल्म के बाद इनका जादू फ़ीका पड़ गया और इनकी क्यूटनेस भी कहीं खो गई। इसके बाद इन्होंने टेलीविज़न पर ‘क़ुबूल है’ और ‘बहू हमारी रजनीकांत’ जैसे सीरियल्स से दोबारा शुरुआत की और उन्हें टेलीविज़न पर वो पहचान मिली, जो बड़े पर्दे पर खो गई थी।

अक्षय खन्ना

90 के दशक के इन अभिनेताओं ने अपने मासूमियत से सबको बनाया था अपना दीवाना, अब हो गये हैं गुमनाम

40 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय कर चुके अक्षय खन्ना को वो स्टारडम नहीं मिला, जिसके वो हक़दार थे। मगर उनकी फ़ीमेल फ़ैस की संख्या बहुत ज़्यादा थी। इन्हें 90 के दशक में बॉर्डर और ताल जैसी फ़िल्मों के लिए अवॉर्ड भी मिला था। मगर फ़िल्मों से एक लंबे ब्रेक के बाद उनका करियर डगमगा गया।

जुगल हंसराज

90 के दशक के इन अभिनेताओं ने अपने मासूमियत से सबको बनाया था अपना दीवाना, अब हो गये हैं गुमनाम

जुगल हंसराज ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया। इस चॉकलेटी हीरो की क्यूटनेस की कई लड़कियां दिवानी थी। मोहब्बतें के बाद भले ही उन्हें फ़िल्में नहीं मिली, लेकिन इनकी क्यूटनेस की चर्चा ख़ूब हुई। इसके कुछ सालों बाद ही इन्होंने निर्देशन में भी हाथ आज़माया,  लेकिन इन्हें  कामयाबी हासिल नहीं हुई। फ़िलहाल वो जैस्मीन ढिल्लन से शादी करके एक बच्चे के पिता बन चुके हैं।

यह भी पढ़े: रिया के समर्थन में उतरीं ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार की बढ़ी मुश्किल

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

इस वजह से सुशांत सिंह राजपूत से जलते थे बड़े एक्टर और डायरेक्टर |

गुरुद्वारे में रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ ने थामा एक दूसरे का हाथ |

फिल्मों में आने से पहले इस वजह से मल्लिका शेरावत ने बदला था अपना नाम |

करीना कपूर ने बताया दूसरी बार पिता बनने की खबर पर कैसा था सैफ अली खान का रिएक्शन |

24 अक्टूबर 2020: जन्मतिथि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन |

Divyanka Shukla

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *