मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने फैशन और अपनी सेक्सी बॉडी के लिए जानी जाती है, अक्सर दिशा अपने फोटशूट की फोटो अपने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपलोड करती रहती हैं। दिशा पटानी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह जब भी अपनी कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, तो कुछ मिनटों में ही उसके लाखों व्यूज हो जाते हैं।
वहीं दिशा अपनी फिल्म और लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं। वहीं कुछ लोगों का ऐसा मनाना है कि एक्सपोजर होने के बाद भी दिशा को अभी तक ये समझ नहीं आया है कि उन पर किस तरह के कपड़े ज्यादा जचते हैं। तो कुछ लोगों का कहना है कि दिशा को रिवीलिंग क्लोथ्स की ज्यादा पसंद है।
इस बार सबसे अलग निकलीं दिशा
वहीं ट्रोलर्स की फेवरेट एक्ट्रेस बनी रहने वाली दिशा पटानी ने अपनी फिल्म ‘मलंग’ के प्रमोशन में कई लुक्स को अपनाया, जिसको फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया था। इस बीच दिशा ने एक ऐसी ड्रेस को चुना था, जिसे देखकर लोग अपनी सुध-बुध खो बैठे थे।
बता दें कि सिटी प्रोमोशन के दौरान दिशा ने सादगी भरे कपड़ों को पहन हर किसी को हैरानी में डाल दिया था। अपनी फिल्म मलंग के सह-अभिनेता आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू के साथ प्रचार करने निकलीं एक्ट्रेस दिशा ने इस दौरान रेड कलर का लॉन्ग बॉडीकॉन गाउन को चुना था।
दिशा की ड्रेस में ऐसा क्या था
वहीं अगर बात की जाएं दिशा के ओवरऑल लुक की, तो उन्होंने फ्लोरलेंथ वाले फुल स्लीव्स रेड लॉन्ग गाउन को पहना था। इसी के साथ सटल मेकअप टिंट रेड लिपस्टिक, स्मोकी आईज और गोल्डन डैंगलर्स उनके लुक को परफेक्ट बनाने का काम कर रहे थे।
दिशा की ड्रेस मोनोक्रोमैटिक वनपीस गाउन, वैसे तो अपने आप में ही एक कॉन्ट्रास्टिंग शेड में था, लेकिन कमर के बीचों-बीच बंधी मैचिंग की बेल्ट इसको और स्टाइलिश बनाने का काम कर रही थी। बता दें कि, हाई-थाई स्लिट्स में होने की वजह से ये गाउन लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा था।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वहीं जैसे ही इस ड्रेस में दिशा की फोटोस सामने आईं तो, लोगों ने आपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी थीं। जिसमें कुछ लोगों ने दिशा को देख ‘हाय’ लिखा, तो कहीं किसी ने उनकी इस खूबसूरत ड्रेस की तुलना ‘लाल मिर्च’ से की। इस बात से बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता है कि फैंस को दिशा का बोल्ड अंदाज नहीं बल्कि सादगी भरा अंदाज ज्यादा पसंद है।