कंगना रनौत ने की अनुराग के गिरफ्तारी की मांग, हो सकती है जेल

पायल घोष का सपोर्ट करने उतरी कंगना रनौत ने अपनी ट्वीट्स के जरिये जाने माने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। वैसे भी इस समय कंगना अपने लगातार ट्वीट के चलते काफी चर्चा में रही है। आपकों बता दे कि बीते दिनों साउथ की अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इसकी जानकारी पायल ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी थी।

पायल ने अपने ट्वीट में कहा कि कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया है। नरेंद्र मोदी जी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें। देश को पता चले कि इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है। मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मेरी मदद कीजिए।’ पायल के ट्वीट पर उनके फैंस के साथ साथ कई सेलेब्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दी मामले में अपनी राय

कंगना रनौत ने की अनुराग के गिरफ्तारी की मांग, हो सकती है जेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बड़ी जोरदारी से इस मामले में एक्टिव हो गई है। पायल के ट्वीट में कंगना ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताई । वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत ने ट्वीट कर अनुराग कश्यप के लिए उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की।अब कंगना रनौत ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है,

‘जहां तक मैं जानती हूं अनुराग ने खुद स्वीकार किया है कि वह एक समय में एक ही पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में कभी नहीं रहे। यहां तक कि जब वह कुछ लोगों के साथ दांपत्य जीवन में थे, तब भी नहीं। जो अनुराग ने पायल के साथ किया वह बॉलीवुड में आम बात है। बाहर से आकर स्ट्रगल करने वाली लड़कियों को सेक्स वर्कर्स की तरह ट्रीट करना उनके लिए नेचुरल है।’

पायल ने बताई आपबीती

कंगना रनौत ने की अनुराग के गिरफ्तारी की मांग, हो सकती है जेल

एक इंटरव्यू के दौरान पायल घोष ने बताया कि पहले मैं अपने मैनेजर के साथ अनुराग से मिली। फिर मैं उनके घर में मिली। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की थी। उनका बिहेवियर देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था लेकिन जब दूसरे दिन उन्होंने अपने घर बुलाया तो चीजें ठीक नहीं हुई मेरे साथ। इसी बारे में मैने बात की।

पायल ने यह भी कहा कि पायल ने आगे कहा,कि

‘उन्होंने मुझे अन्कम्फर्टेबल महसूस कराया। जो भी हुआ था, मुझे बुरा लगा वैसा होना नहीं चाहिए क्योंकि न तो मैं उनके साथ काम कर रही थी, न ही उनसे कोई जान पहचान थी और न ही हम दोस्त थे। अगर कोई आपके पास काम के लिए आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि हर कोई उन सब चीजों के लिए तैयार है। उन्होंने मुझे असहज महसूस कराया।’

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

21 सितंबर 2020: जन्मतिथि के अनुसार जाने कैसा रहेगा आपका दिन |

आज का राशिफल : इन 4 राशियों के लिए अच्छा है आज का दिन, वृश्चिक राशि के लोग भूलकर भी न करें ये काम |

दीपिका, बच्चन और कपूर के फैमली whatsapp ग्रुप में होती हैं ऐसी बातें, देखें |

बर्तन बेचने वाले की बेटी बनी बिना कोचिंग के IAS, पिता का सिर हुआ गर्व से उंचा |

सुशांत केस में श्रुति मोदी और जया शाह की बढ़ी मुसीबतें, NCB ने भेजा नोटिस |

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...