सबको अपने जोक्स पर हसाने वाले कपिल शर्मा हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। बीते 22 सितंबर को उन्होंने अपने शो के पर्दे के पीछे की कुछ पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी यानि की सुमोना चक्रवर्ती उनसे नाराज हो गई।
क्या थी सुमोना की नाराजगी की वजह
कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अपने सेट की फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा की मुझे कैप्शन समझ नही आ रहा प्लीज आप लोग ही मेरी मदद करें। कपिल के इस पोस्ट पर नाराज सुमोना ने लिखा की फोटोज़ में उन्हें क्यों नहीं शामिल किया गया। इसके बाद कपिल ने उनके गुस्से को कम करके मनाया।
सुमोना ने कपिल से पूछा कि वह कहां है, जिसके जवाब में कपिल ने सुमोना के साथ एख पिक शेयर करते हुए कहा कि ये लो नाराज मत होना। सुमोना कैप्शन अपने आप सोच लो।
मजाक-मजाक में गुजरे 8 साल
कपिल के जवाब को सुनते ही सुमोना ने तुरंत एक तस्वीर शेयर करते हुए रिप्लाई दिया कि आपके साथ कभी सीरियस नहीं हो सकती। मजाक मजाक में 8 साल गुजर गए।
पूरी टीम के साथ नजर आए कपिल
अपने इंस्टाग्राम में कपिल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी पूरी टीम के साथ दिखाई दे रहे है। कपिल ने इसे हैप्पी मूमेंट बताया है।
कृष्णा , कीकू और चंदन सभी आए नजर
कपिल द्वारा शेयर की हुई इन पिक्स में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर नजर आ रहे हैं। इस फोटो में जब सुमोना ने खुद को ना पाया तब वह कपिल पर गुस्सा हुई थी।आपकों बता दे कि सुमोना कॉमेड़ी नाइट्स शो में कपिल की बीवी के किरदार में दिखाई देती है। शो के ये सभी किरदार सोशल मीडिया में शो से जुड़ी फोटो शेयर करते रहते है।
ये भी पढ़े:
पहली बार भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर तैनात होंगी दो महिला अधिकारी |
फिल्मी पार्टियों से दूरी बनाकर रखते हैं, बॉलीवुड के ये सितारे, जानें वजह |
शाहरुख़ खान की बेटी ने शेयर किया ये विवादित पोस्ट, मचा बवाल |
इस वजह से करीना ने 2 बार रिजेक्ट किया था सैफ अली खान का प्रपोजल |
GOLD PRICE : 50 हजार से भी नीचे आया सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जाने आज का भाव |