सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। हर कोई सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात करना चाहता है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बेबो करीना कपूर का भाई – भतीजावाद को लेकर ताजा बयान सामने आया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन पर जमकर फब्तियां कस रहे है।
सोशल मीडिया पर करीना को को लेकर की कमेंटबाजी
घमंड में चूर #करीनाकपूरख़ान के ये शब्द सुनिए आज ये इतनी बड़ी स्टार बनी है सिर्फ़ और सिर्फ़ ऑडियंस की वजह से और ऑडियंस को ही ललकार रही हैं कि, किसी ने Force नहीं किया हमारी मूवी देखने के लिए,नहीं देखनी तो मत जाओ 🙄
थैंक्यू करीना हमारी आंखें खोलने के लिए अब तुम्हारी उलटी गिनती शुरू pic.twitter.com/8zdNtF8uOI— रिधिमा त्रिपाठी (@RidhimaTripath4) August 9, 2020
नेपोटिज्म पर करीना के बिगड़े बोल
गौरतलब है कि- एक टीवी इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने कहा कि-
“तुम लोगों को हम फिल्में देखने के लिए जबरदस्ती नहीं बुलाते हैं क्या तुम लोग मत देखो हमारी फिल्में हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।”
करीना कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में एनडीटीवी की सीनियर जर्नालिस्ट बरखा दत्त करीना से सवाल पूछती हैं, जिसके बाद करीना कपूर गुस्सा हो जाती हैं और कहने लगती हैं कि-
“अरे ऑडियंस ने ही हमें बनाया है और किसी ने नहीं बनाया है, अगर आप फिल्म देखने जा रहे हो तो मत जाओं… आप पर कोई फिल्म देखने के लिए प्रेशन नहीं डाल रहा है।”
बेबो ने आगे कहा कि
“अब वो ही इस पर उंगली उठा रहे हैं। आप ही नेपोटिज्म को लेकर बोल रहे हो। आप ही जा रहे फिल्में देखने। तो मत जाओ। कोई भी आपको फोर्स नहीं कर रहा है। मुझे तो यही लगता है कि ये सारी बहस ही बेवजह है।’
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:
सुशांत केस : वकील का बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है छेड़छाड़ |
‘भारत बिकाऊ नहीं है’ यह कहकर मेजर ध्यानचंद ने ठुकराया था हिटलर का ऑफर |
गौहर खान उम्र में 11 साल छोटे इस शख्स को कर रही हैं डेट |
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के मंगेतर ने लोगों से की ये अपील |
महिला की जिद के सामने झुकी सरकार, बदलना पड़ा हाइवे का रास्ता |