शादी किए बिना मां बनना चाहती हैं Mrunal Thakur, कहा - &Quot;मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं....
शादी किए बिना मां बनना चाहती हैं Mrunal Thakur, कहा - "मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं....

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों साउथ फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी छाई हुई हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में नजर आने वाली अभिनेत्री मृणाल (Mrunal Thakur) हाल ही में तेलुगू फिल्‍म ‘सीता रमण’ (Sita Ramam) में नजर आई हैं।

इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्‍टार दुलकर सलमान (DulQuer Salmaan) के साथ अपनी एक्टिंग की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। साथ ही फिल्म में उनकी खूबसूरती की तुलना भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला से भी हो रही हैं।

Mrunal Thakur ने किया पर्सनल जिंदगी का खुलासा

शादी किए बिना मां बनना चाहती हैं Mrunal Thakur, कहा - &Quot;मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं....
शादी किए बिना मां बनना चाहती हैं Mrunal Thakur, कहा – “मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं….

दरअसल मृणाल (Mrunal Thakur) की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। यहीं नहीं हर कोई ऐसे में मृणाल की पर्सनल जिंदगी के बारे में भी जानना चाहता हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस अपनी जिंदगी पर खुलकर बात करती हुई नजर आई हैं। साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत करने वाली मृणाल ने अपनी लवलाइफ के बारे में बात करते हुए बताया हैं कि वह आखिर अपने जीवन में कैसे आगे बढ़ना चाहती हैं और अपने पाटर्नर में क्या – क्या खूबी देखती हैं। यहीं नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने अपने बच्‍चे की प्‍लानिंग को लेकर भी अपनी राय दी हैं। 

मृणाल ने बताई अपने पार्टनर की खूबियां

शादी किए बिना मां बनना चाहती हैं Mrunal Thakur, कहा - &Quot;मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं....
शादी किए बिना मां बनना चाहती हैं Mrunal Thakur, कहा – “मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं….

बता दें कि मृणाल (Mrunal Thakur) ने अपने पार्टनर के बारे में बात करते हुए बताया हैं कि,

 “मुझे लगता हैं कि मेरे साथी के लिए यह समझना महत्वपूर्ण हैं कि मैं कहां से आ रही हूं, मेरे दिमाग में क्या चल रहा हैं और हम किस पेशे से हैं। हमारे चारों ओर इतनी असुरक्षा हैं, इसलिए मुझे अभी एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो सुरक्षित हो मेरे लिए। लेकिन ऐसा बहुत कम होता हैं कि आप इस तरह के लोगों को मिल पाते हैं।”

मां बनना चाहती हैं मृणाल ठाकुर

शादी किए बिना मां बनना चाहती हैं Mrunal Thakur, कहा - &Quot;मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं....
शादी किए बिना मां बनना चाहती हैं Mrunal Thakur, कहा – “मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं….

वहीं मृणाल (Mrunal Thakur) ने अपनी जिंदगी में बेबी प्‍लानिंग पर बात करते हुए बताया कि, कई बार मुझे लगता हैं कि मैं एक बच्‍चा पैदा करना चाहती हूं। वहीं एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा किया कि, उनकी मां इस मामले में बहुत ज्यादा सपोर्टिव हैं। उनकी मां कहती हैं कि, वह एग्‍स फ्रीज कराएं या एक सिंगल मदर बनना चाहें। उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं हैं। फिलहाल मृणाल ने अपनी लवलाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि, वह प्यार में गिरना नहीं चाहती हैं बल्कि उठना चाहती हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

Mrunal Thakur आई बिकनी में लोगों के सामने, सभी देख कर कहने लगे मटके जैसा फिगर|

भारत – पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, वर्दी पहने Ishaan Khatter दिखे दमदार भूमिका में|