नई दिल्ली: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. नोरो ने अपने ड़ास से लोगो के दिलो में जगह बना ली है। ‘हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर को जज करती नजर आईं थीं. शो के सेट से अकसर नोरा के डांसिंग वीडियो वायरल होते रहते थे. कुछ दिन पहले ही नोरा और श्रद्धा का एक डा़ंस वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद अब हाल ही में नोरा फतेही का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर ‘गली बॉय‘ के गाने ‘मेरी गली में पर धमाकेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नोरा फतेही के साथ उनके साथी जज टेरेंस लेविस भी दे रहे हैं.
नोरा फतेही का यह वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर
नोरा फतेही का यह वीडियो ‘द इंडिया डांस फायर‘ के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. नोरा फतेही और टेरेंस के इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में खास बात यह है कि नोरा फतेही साड़ी पहनकर धमाकेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा फतेही के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: नोरा फतेही ने ढूढ़ लिया अपना दूल्हा, बोली हम जल्द कर रहे हैं शादी, वीडियो वायरल
नोरो ने मलाइका की जगह शो किया जज
आपको बता दें कि नोरा फतेही मलाइका अरोड़ा के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद एक्ट्रेस नोरा फतेही ने शो पर उनकी जगह ली थी.नोरा की तस्वीरें और वीडियो शो के सेट से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें को जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया‘ में नजर आने वाली हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी. नोरा फतेही ने अब तक ‘दिलबर‘, ‘कमरिया‘, ‘गर्मी‘, ‘साकी साकी‘ और ‘एक तो कम जिंदगानी‘ जैसे कई गानों से बॉलीवुड की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नोरा फतेही ने अपने डांस के जलवे से खुब कहर ढ़ाह रही है. फैंस नोरा के इस ड़ास वीडियो को खुब पसंद कर रहे है.