गुरुद्वारे में रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ ने थामा एक दूसरे का हाथ, शादी का वीडियो हुआ लीक, देखें

रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ की शादी हो गई है। इनकी शादी की फोटोज़ लीक हो चुकी है। सोशल मीडिया पर उनकी हल्दी से लेकर सगन, रिंग सेरिमनी और मेहंदी तक की तस्वीरें व वीडियो छाए हुए हैं।

नेहा कक्कड़ ने भी शादी के लिए पीच कलर का लहंगा पहना और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शादी के लिए रोहनप्रीत ने पीच कलर की शेरवानी पहनी, जिसमें वह काफी हेंडसम लग रहे हैं।

9 अक्टूबर को लगाया था रिश्ते पर ठप्पा

गुरुद्वारे में रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ ने थामा एक दूसरे का हाथ, शादी का वीडियो हुआ लीक, देखें

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने 9 अक्टूबर को अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था और तबसे उनकी लव स्टोरी से लेकर तस्वीरों के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मेंहदी से लेकर हल्दी तक शादी से पहले की सभी रस्मों की तस्वीरें और वीडियो तो सामने आ ही चुके थे, लेकिन अब नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के फेरों का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो उनकी शादी के दौरान लीक हुआ है, जिसमें नई नवेली दुल्हन नेहा कक्कड़ और दूल्हे राजा रोहनप्रीत फेरे लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में नेहा और रोहन के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है।

भाई टोनी कक्कड़ ने शेयर किए वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Finally was waiting for this moment 😍🙈 and now its coming true 🥰❤️ . #nehupreet #nehudavyah ❤️😍 . @nehakakkar @rohanpreetsingh ❤️ . . ________________________________ [💫: Follow for best pics] [💫: Follow for best throwbacks] [💫: Follow for beautiful videos] [💫: Follow for amazing edits] [💫: Follow for best reels] ________________________________ @team__tonykakkar @team__tonykakkar @team__tonykakkar @team__tonykakkar @team__tonykakkar @team__tonykakkar . . . • • • • • • • 𝐈𝐠𝐧𝐨𝐫𝐞 𝐓𝐚𝐠𝐬🏷️ #nehakakkar #nehudiaries #nehukishaadi #neheart #nehuhappyneheartshappy #nehakakkarsongs #nehakakkarlive #nehakakkarwedding #nehearts #nehakakkarfans #tonykakkar #tonykakkarofficial #team_tonykakkar #weloveyou #trending #trendingnow #trendingtopic #loveinair #phere #marriage #sonukakkar

A post shared by Tony kakkar🧿 (@team_tonykakkar) on

ये वीडियो नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के एक फैन क्लब ने शेयर शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि नेहा कक्कड़ और रोहन के रिश्तेदार गुरुद्वारे में हैं और यहीं शादी की खास रस्में हो रही हैं। शादी में कई लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले नेहा की रिंग सेरेमनी की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं। रोहन ने हाथ में कटार भी ले रखी है। इस वीडियो में दिख रहा है कि नेहा और रोहन एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर फेरे ले रहे हैं और आस-पास लोगों को देखकर मुस्कुरा भी रहे हैं. वीडियो में हमेशा की तरह ये दोनों बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि हर फक्शन में नेहा और रोहनप्रीत काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे। आशा करते है कि दोनों की आगे की लाइफ बहुत प्यारी और खूबसूरत हो।

यह भी पढ़े: माधुरी दीक्षित को बचाने के लिए गोविंदा और अमिताभ बच्चन ने किया गुंडों की पिटाई, विडियो वायरल

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

90 के दशक के इन अभिनेताओं ने अपने मासूमियत से सबको बनाया था अपना दीवाना |

लड़के से लड़की बन लोगों को अपना दीवाना बना रही ये बॉलीवुड अभिनेत्री |

फैजल खान ने अपने ही भाई आमिर खान पर लगाया करियर बर्बाद करने का आरोप |

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री के साथ टीवी की 2 अभिनेत्रियां मुंबई के फाइव स्टार होटल से सेक्स रैकेट में गिरफ्तार |

जन्मतिथि व मूलांक के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन |

Divyanka Shukla

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *