शादी के 10 साल बाद शिल्पा शेट्टी का बड़ा खुलासा, इस वजह से रात में सलमान खान मेरे घर आते थे

मुम्बई- शिल्पा शेट्टी अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से ज्यादा एक्टिव हैं वो आज भी आइटम सॉन्ग कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान अक्सर मेरे घर आते थे और रात को मेरे घर ही रूक जाते थे। इस दौरान वे पापा के साथ जमकर मस्ती भी करते थे। शिल्पा शेट्टी ने बताया कि सलमान खान उनके घर कभी भी आ जाते थे और हम सब मिलकर मस्ती करते थे। सलमान खान का हमारे साथ रिश्ता एकदम परिवार जैसा हो गया था। पापा के साथ सलमान ड्रिंक्स भी करते थे, ऐसे में वे पापा के साथ काफी ज्यादा क्लोज थे।

शिल्पा ने सलमान को लेकर तोड़ी चुप्पी

शादी के 10 साल बाद शिल्पा शेट्टी का बड़ा खुलासा, इस वजह से रात में सलमान खान मेरे घर आते थे

बॉलीवुड की मशहूर अदाकार शिल्पा शेट्टी ने शादी के 10 सालों बाद जाकर सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है। शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के रिलेशनशिप के चर्चे उन दिनों जोरो से थे, लेकिन दोनों ने एक दूसरे को लेकर हमेशा से ही चुप्पी साधी। बता दें कि दोनों का प्यार परवान शूटिंग के सेट से चढ़ा था, लेकिन कभी दोनों ने इस पर खुल के बात नहीं की, लेकिन अब जाकर सलमान खान के साथ रिश्ते को लेकर शिल्पा शेट्टी ने बड़ा बयान दिया है। शिल्पा शेट्टी ने पुराने दिनों को याद करते हुए सलमान को लेकर बड़ा खुलासा किया। ज्ञात हो कि अक्षय कुमार के साथ भी शिल्पा शेट्टी का तगड़ा रोमांस चला था।

पापा को याद कर खूब रोये थे सलमान

शादी के 10 साल बाद शिल्पा शेट्टी का बड़ा खुलासा, इस वजह से रात में सलमान खान मेरे घर आते थे

शिल्पा शेट्टी ने गुजरे दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे याद है कि जब मेरे पापा की डेथ हुई तब सलमान खान मेरे घर आए थे और वे उसी टेबल पर जा कर लेट गए थे, जहां दोनों अक्सर ड्रिंक्स करते थे। शिल्पा शेट्टी ने कहा कि सलमान खान को पापा की बहुत ही ज्यादा याद आ रही थी, इसलिए वे सब कुछ याद करके खूब रो रहे थे। बहुत शांत कराने पर सलमान मानें थे। बता दें कि शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के बीच काफी गहरा रिश्ता था, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया।

समीशा शेट्टी का पहला रक्षाबंधन, मां शिल्पा ने शेयर की फोटो

 

View this post on Instagram

 

Today and this moment is sooo special for us all, as Viaan-Raj and Samisha celebrate their first Rakhshabandhan .🌈🧿 They say, ‘our siblings are our first best friends’, right here is the beginning of a ‘forever’ kinda friendship❤️😍🧿 Viaan-Raj has always wanted and prayed for a lil sister – and his dream and ours has come true,making today extra special. I’m glad that they will always have each other to fall back on… someone to love unconditionally, talk to , crib about, yet be fiercely protective 🧿✨😍😂 Tell your sibling today, how much you love them; and if they’re around you, don’t forget to give them a tight hug! 🤗 Happy Raksha Bandhan to my instafam❤️🌈🤝🙌🏼 . . . . . #HappyRakshaBandhan #Siblings #family #famjam #happiness #meandmine #blessed #gratitude

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on


सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए वीडियो और फोटो तेजी से वायरल होते हैं। रक्षाबंधन के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने एक खास फोटो शेयर की। दरअसल, शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा शेट्टी की यह पहली रक्षाबंधन है, जिसे उन्होंने भाई वियान राज संग सेलिब्रेट किया है। सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी लिखती हैं कि आज और ये मोमेंट हम सभी के लिए बहुत खास है। वियान राज और समीशा ने अपना पहला रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया है। कहते हैं कि हमारा पहला भाई या बहन हमारा दोस्त होता है।

 

 

 

ये भी पढ़े:

हिंदी जोक्स : पप्पु गुस्से में अपनी बीवी को लेकर ससुराल गया, सास- क्या हुआ |

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जांच करने गई बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस की बदसलूकी |

यो यो हनी सिंह की पत्नी है खूबसूरती की मिसाल, देखें तस्वीरें |

आज का मौसम : मौसम विभाग की चेतावनी, आज इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश |

अमिताभ बच्चन की जुम्मा चुम्मा गर्ल अब नजर आती हैं ऐसी, देखें तस्वीरें |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *