चाय बेच 2 बच्चों को पढ़ाता था पिता, सोनू सूद ने ऐसे पहुंचाई मदद

कोरोनाकाल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने  प्रवासियों को घर भेजना जिम्मा उठाया था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। और इस वजह से ये एक्टर अभी तक सुर्खियों में हैं। खास बात ये है कि एक्टर ट्विटर के जरिए मदद मांगने वाले लोगों को रिप्लाई करते हैं और उनकी मदद करते हैं। उनकी मदद के साथ मदद का आश्वसान दिए जाने का तरीका भी खबरों में है। दरअसल, ये तो आप जानते होंगे कि कुछ दिनों से लोग सोनू सूद से मदद मांगते हैं और एक्टर उसका ट्विटर पर जोरदार रिप्लाई करते हुए मदद करते हैं।   एक बार फिर से सोनू ने एक गरीब परिवार की मदद की है और लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है।

क्या थी चायवाले की कहानी

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चाय वाले की फोटो काफी वायरल रही है। वो चायवाला वैसे तो पूरे दिन मेहनत कर चाय बेचता है और फिर अपने बच्चों को स्कूल भी भेजता है, लेकिन कोरोना काल में जब पढ़ाई डिजिटल हो गई है, ऐसे में वो चाय वाला अब मोबाइल फोन का इंतजाम नहीं कर पा रहा है।

चाय बेच 2 बच्चों को पढ़ाता था पिता, सोनू सूद ने ऐसे पहुंचाई मदद

उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वो अपने बच्चों को फोन दिलवा सके। ट्वीट में बताया गया है-

“दिल्ली के राधू पैलेस में सड़क पर एक चाय का ठेला चलाने वाले अमित जी के दो बच्चे हैं। एक पांचवी में पढ़ता है तो दूसरा 9वीं में, लेकिन दोनों बच्चे स्मार्टफोन ना होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।”

सोनू सूद ने की मदद

सोनू ने  ना सिर्फ उस चायवाले के बच्चों की मदद की है बल्कि खुद उस चायवाले की जिंदगी में भी खुशियों की दस्तक दिलवाई है।  सोनू ने ट्वीट कर लिखा है-

“सोमवार से आपके बच्चों की कोई भी क्लास मिस नहीं होगी। कभी हम दिल्ली आए तो आप अपनी दुकान की चाय और ऑमलेट खिला देना।”

सोनू का ये वो स्टाइल है जो सभी का दिल जीत लेता है।

चाय बेच 2 बच्चों को पढ़ाता था पिता, सोनू सूद ने ऐसे पहुंचाई मदद

सोनू को इस बात का भी अहसास है कि अगर उन्होंने कभी इस चाय वाले के ठेले पर ऑमलेट खाया, तो उस शख्स की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी, उसका ठेला सुर्खियों में आ जाएगा।

 

 

 

ये भी पढ़े:

बाबा का ढ़ाबा स्कैम मामले में गौरव ने शेयर की अपनी बैंक स्टेटमेंट |

दीपिका और रणवीर की शादी में जबरदस्ती पहुंची थी ये एक्ट्रेस |

शादी में बाधा पैदा करने पर लड़के ने पड़ोसी की दुकान पर चलवाई जेसीबी |

संगीता और श्वेता के इन हॉट फोटोशूट को देख हिल गई थी टीवी इंडस्ट्री, एकांत में देखें |

काजल अग्रवाल ने शाही अंदाज में मनाया शादी का रिसेप्शन, देखें तस्वीरें |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *