बिग बॉस’ के सातवें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली सोफिया हयात ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, कि ‘हाल ही में जान कुमार सानू को ‘बिग बॉस 14’ का पहला प्रतियोगी घोषित किया गया है। एक और स्टार किड इस शो का हिस्सा बन गया। मैं व्यक्तिगत रूप से काफी निराश हूं, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से हम लगातार देख रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ? वह वंशवाद के शिकार हुए और हमने उन्हें इंडस्ट्री के बुरे बर्ताव के चलते खो दिया है।’
क्या था सोफिया का पोस्ट
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोफिया ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, कि ‘बिग बॉस को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि आसपास की दुनिया में इस वक्त क्या चल रहा है? जब मैं बिग बॉस में थी तो मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया। मैं हर उस नारी का नेतृत्व कर रही थी, जिनकी कभी सुनी नहीं जाती और उनके साथ बर्ताव अच्छा नहीं किया जाता।
इस समय सुशांत हर उस इंसान का नेतृत्व कर रहे हैं जो वंशवाद के शिकार हैं। अब यह आपके ऊपर है कि आप सुशांत का समर्थन करते हैं या नहीं। अगर करना है तो आपको बिग बॉस का बहिष्कार करना चाहिए।’
कलाकार को स्टार बनाने की शक्ति केवल में दर्शकों में
सोफिया ने यह भी कहा है कि किसी भी कलाकार को स्टार बनाने की शक्ति किसी फिल्म इंडस्ट्री में या सलमान खान में नहीं है। वह सिर्फ दर्शक ही हैं जो कलाकारों को बनाते और बिगड़ते हैं। ये बात तो है कि अगर हम दर्शक चाहे तो वो एक पल में किसी को भी राजा से रंक और रंक से राजा बना सकते है।