बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके चाहने वाले अभी-भी ये जानना चाहतें हैं कि सुशांत के साथ क्या हुआ था जिसके चलते उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठा दिया। एक तरफ जहां जांच चल रहीं है तो दूसरी ओर उनकी यादें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं हैं। उनकी बहन श्वेता सिंह ने अब एक बड़ी चीज शेयर की हैं जो भावुक कर देगी।
सुशांत ने की थी प्लानिंग
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने की बातों को लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने कहा था कि वो सुसाइड नहीं कर सकता उसने अपनी डायरी में प्लानिंग कर रखी थी कि वो आने वाले 5 साल में क्या करेगा। इसी बीच अब सुशांत सिंह राजपूत की प्लानिंग को लेकर उनकी बहन ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो बेहद भावुक कर देने वालीं हैं क्योंकि इसमें उन्होंने कुछ जरूरी चीजै लिखीं थीं।
व्हाइट बोर्ड की तस्वीरें
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक व्हाइट बोर्ड में अपनी प्लानिंग की थी जिसकी तस्वीरें श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस बोर्ड में साफ समझ आ रहा था कि सुशांत क्या करने वाले थे। सुशांत जल्दी उठकर, वर्कआउट, मेडिटेशन, लर्निंग, साफ सफाई पर अधिक ध्यान देने के साथ ही ज्यादा मोटिवेट रहने की प्लानिंग कर रहे थे।
View this post on Instagram
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Jul 31, 2020 at 8:32am PDT
इस वाइट बोर्ड में सुशांत सिंह राजपूत 29 जून से मेडिटेशन करने वाले थे। श्वेता सिंह ने इस पर फोकस करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शक भी जाहिर किया है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा,
“भाई का व्हाइट बोर्ड जहां 29 जून से वो वर्कआउट और मेडिटेशन की प्लानिंग कर रहा था। तो साफ है कि वो आगे की प्लानिंग कर रहा था।”
रिया पर है सभी को शक
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन श्वेता सिंह से सबसे ज्यादा क्लोज थे। उनकी बहनों के साथ ही पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या में बड़ी भूमिका होने की एफआईआर पटना में दर्ज कराई है जिसके साथ ही उन पर पैसे ऐंठने पर सुशांत पर मानसिक दबाव बनाने की बात भी कही गई है। इस पूरे मामले की जांच बिहार पुलिस ने शुरू कर दी और वो इस बाबात मुंबई भी पहुंच चुकी है।