सुशांत सिह राजपूत की मौत को आज 3 महीने से ज्यादा समय हो रहा है, लेलिन अभी तक उनके मौत के पीछे की सच्चाई खुल के सामने नहीं आ पाई है। उस बात से रुष्ट सुशांत की बहन ने अपने ट्वीटर अकाउंट में ट्वीट कर कहा कि ‘हम लोग कब से इसका इंतजार कर रहे हैं। सच जानने के लिए कितना समय लगेगा?’
We have been so patient for so long! How long will it take to find the truth? #SSRDeathCase https://t.co/Vn5R62a0SY
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 25, 2020
सीबीआई की जांच से विकास सिंह नहीं हैं खुश
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि ‘सुशांत का परिवार ऐसा महसूस कर रहा है कि जांच अलग दिशा में जा रही है। सभी का ध्यान अब ड्रग्स केस की तरफ मोड़ दिया गया है। एम्स के डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि सुशांत की मौत गला घोंटने से हुई है।’
सुशांत के वकील विकास सिंह ने बात को बढ़ाते हुए कहा कि आज हम असहाय हैं, क्योंकि हम ये नहीं जानते हैं कि केस किस दिशा में जा रहा है। आज की तारीख तक, सीबीआई ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है, जिससे पता लग सके कि उन्हें क्या मिला है। जिस गति से जांच हो रही है उससे मैं खुश नहीं हूं।
ड्रग्स केस की जांच ने पकड़ी रफ्तार
वकील विकास सिंह ने बताया कि सुशांत का केस पीछे छोड़ अब हर तरफ ड्रग्स केस के चर्चे है। फिलहाल आपकों बता दें कि एन सी बी ने ड्रग्स मामलें में ना जाने कितने बड़े बड़े सेलेब्स से पूछताछ कर रही है। बहुत सी फिल्म अभिनेत्रियां ड्रग्स की चपेट में आती जा रही है। उनमें दीपिका पादुकोण, रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह शामिल है। रकुलप्रीत सिंह से एनसीबी ने पूछताछ की जिसमें रकुल ने इस बात को कबूला है कि उन्होंने रिया से ड्रग्स को लेकर बात की थी।